Indian Army

उत्तराखंड: भारतीय सेना ने दिखाया दमखम, ‘रैम प्रहार’ अभ्यास ने दंग कर दिया सबको!

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हरिद्वार: भारतीय सेना की खड़ग कोर के अंतर्गत आने वाली रैम डिविजन ने बड़े स्तर पर आयोजित सैन्य अभ्यास ‘रैम प्रहार’ को सफलतापूर्वक संपन्न किया। अभ्यास का समापन शनिवार को हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शादी के बाद आई बेटियों को अब लाने होंगे मायके से कागज, जानिए वजह

इस महत्वपूर्ण सैन्य अभियान का निरीक्षण और मान्यकरण लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमांड ने स्वयं किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘रैम प्रहार’ एक प्रमुख और एकीकृत सशस्त्र बलों का संयुक्त युद्धाभ्यास था…जिसे भारतीय सेना की आधुनिक, अनुकूलनशील और तकनीक-सक्षम क्षमताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : यहां के लोनिवि के अधिशासी और सहायक अभियंता सस्पेंड

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि इस अभ्यास ने सेना की ऑपरेशनल मोबिलिटी, मल्टी-डोमेन वॉरफेयर क्षमता और भूमि, वायु और साइबर क्षेत्रों में वास्तविक समय में निर्णय लेने की दक्षता को और बेहतर किया है। संवेदनशील क्षेत्रीय सुरक्षा परिस्थितियों के मद्देनज़र यह अभ्यास भारतीय सेना की रणनीतिक दृढ़ता और प्रतिरोधक क्षमता का स्पष्ट संकेत देता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें