- युवती ने युवक पर लगाया आरोप, पहले पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
द्वराहाट (अल्मोड़ा)- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से यह घटना सामने आई है. जहां विकासखंड के एक गांव की दलित युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित युवती को नशे की हालत में छोड़कर फरार हो गया। होश आने पर पीड़िता ने स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
द्वाराहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की दलित युवती से उसके घर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने पहले युवती को जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात उसकी बहन परिजनों साथ गांव से तीन किमी दूर जागरण में गई थी, रात 11 बजे वह परिजनों से चार्जर लाने की बात कहकर घर चली आई। रात एक बजे तक वापस न लौटने पर वह बहन को ढूंढते घर पहुंचा तो देखा कि वह बेहोश पड़ी थी। जब तड़के तीन बजे युवती को होश आया तो उसने बताया कि आरोपी ने उसे जबरन शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। तबीयत बिगड़ने पर बहन को शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां सीएचसी के डॉ. कमलेश पांडेय ने बताया कि युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। जांच में उसको हल्का नशा देने की आशंका है। उसे मेडिकल जांच के लिए रानीखेत भेजा गया है।
थाना प्रभारी द्वाराहाट धरम सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमे की कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।बताया कि मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून :(बड़ी खबर) वन विभाग को मिला नया मुखिया
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर, बिना डीएम अनुमति बन रहीं मस्जिद को सील किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी झील में अंतरराष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स कप-2025 का किया भव्य समापन
देहरादून में राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया “उत्तराखण्ड @25” पुस्तक का विमोचन
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को दिया विशेष महत्व
उत्तराखंड मे अब महंगी होगी शराब, राज्य सरकार का बढ़ेगा राजस्व
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) रेलवे अतिक्रमण के सुप्रीम फैसले को लेकर महत्वपूर्ण बैठक
उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले मे CBI ने बॉबी पंवार को किया
औली को मिली 2026 नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप की मेजबानी
