उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे Arvind Pandey ने शिक्षा परिषद की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की जो परीक्षाएं छूट गई थी उन्हें 25 जून से पहले करा दिया जाएगा, इसके लिए उन्होंने तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पहले से संपन्न हो चुकी परीक्षा में जो सेंटर थे उन्हीं परीक्षा सेंटरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके अलावा लॉक डाउन के दौरान जिन सेंटरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है उनके आसपास के विद्यालयों को परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा.

इसके अलावा परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे Arvind Pandey ने बताया कि जल्द मूल्यांकन का कार्य भी शुरू होगा इसके अलावा सभी जिले के जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है कि बोर्ड परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और बच्चों की कक्षाओं में जाने से पहले गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। परीक्षा में सभी बच्चे मास्क लगाकर आएंगे और एक पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगे साथ ही परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए एक करोड़ का बजट भी पास किया गया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षा परिषद की बैठक, इस तारीख से पहले हाईस्कूल- इंटर की परीक्षा कराने के निर्देश”
Comments are closed.
Great work