CM

उत्तराखंड- सृष्टि बनेंगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री, विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा

खबर शेयर करें -

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बालिका दिवस पर 24 जनवरी को 1 दिन की मुख्यमंत्री बनेंगी। इसके अलावा बतौर मुख्यमंत्री वह उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। विभागों के अधिकारी योजनाओं पर उनको पांच 5 मिनट का वीडियो प्रेजेंटेशन देंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर विधानसभा भवन में 24 जनवरी को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक समीक्षा बैठक के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां बारात में भिड़ गए बाराती और घराती, 4 घायल

दरअसल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि आयोग ने बाल विधानसभा का गठन किया है जिसमें हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी इस बार विधानसभा की मुख्यमंत्री हैं इसका उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण तथा उन को सफल बनाने का प्रयास करना है। सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली है और बीएससी पीजी कॉलेज रुड़की में एग्रीकल्चर के सातवें सेमेस्टर की छात्रा है और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग ले चुकी है मई 2018 में वह उत्तराखंड की बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी। 1 दिन का सीएम बनने का अवसर मिलने पर सृष्टि काफी उत्साहित है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments