उत्तराखंड- इस जिले में व्यापार मंडल के नेता के घर में पकड़ा गया जुआ, 6 गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चंपावत – कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात्रि व्यापार मंडल उप सचिव चंचल सिंह के घर में जुआ खेलते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि चार अन्य जुआरी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इस दौरान जुआरियों के कब्जे से 29 हजार रुपये की नकदी और एक कार सहित चार वाहनों को सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भैरवां चौराहे से आगे कालसन मंदिर के पास व्यापार मंडल उप सचिव चंचल सिंह बिष्ट के घर के अंदर मकान मालिक सहित 10 लोगों को ताश खेलते पाया गया। पुलिस टीम की ओर से जब अभियुक्तों को पकडऩे के लिए दबिश दी गई तो मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 10 जिलों के लिए बारिश का तात्कालिक अलर्ट

नैनीताल- सूखाताल झील के पुनर्जीवित करने के प्रयास शुरू, कमिश्नर ने दिए यह निर्देश

पुलिस टीम के जवानों ने भागे हुए व्यक्तियों का पीछा करते हुए पहचान लिया गया तथा मौके पर अन्य व्यक्तियों से भी उनकी पहचान कराई गई। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 20000 रुपये माल फड़ बरामद किया गया। जबकि जामा तलाशी में 9000 रुपये बरामद किए गए। मौके से अभियुक्तों के चार वाहन जिनमें दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा एक कार को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। कोतवाल धर्मवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा ३/४ और आईपीसी की धारा १८८ तथा आपदा अधिनियम की धारा ५१ ख के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहां निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर बच्चे को पीटने का आरोप

देवप्रयाग- यहां थाने के सामने आया जब गुलदार, सबकी सिट्टीपिट्टी हुई गुम, CCTV में क़ैद हुई तस्वीर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की प्रियंका को बधाई, शिमला में एमटीवी साइकिल साइकिल रैली में पहले स्थान


पुलिस ने अभियुक्त निर्मल सिंह, प्रमोद सिंह, कमल पांडेय, मनोज सिंह, शेख मोतिन, अमित सिंह को हिरासत में लिया है। जबकि मकान मालिक चंचल सिंह के अलावा भुवन पुनेठा, धरम धौनी, संदीप मेहरा अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसएसआई दीवान सिंह, एसआई सोनू सिंह, पिंकी धामी, कांस्टेबल पूरन सिंह, अब्दुल मलिक, राजपाल सिंह, पंकज राय और चंद्रशेखर आदि शामिल रहे।

CORONA UPDATE- यहां 60 लोग पॉजिटिव आने के बाद अब युद्ध स्तर पर जुटा प्रशासन, कई इलाके सील

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments