पिथौरागढ़। नगर के एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य ने कक्षा सातवीं के छात्र को पीट दिया। बच्चे के पीटने के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। बच्चे के परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को नगर के एक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा सातवीं के बच्चे के परिजन विद्यालय की प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रधानाचार्य ने उनके बेटे को बुरी तरह पीटा है जिससे बच्चे को सुनने में दिक्कत हो रही है। प्रधानाचार्य ने उनके बेटे के गाल पर चार-पांच थप्पड़ मारे हैं। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद विद्यालय प्रबंधन भी कोतवाली पहुंचा।
यहां उन्होंने पुलिस बताया कि बच्चे ने किसी दूसरे बच्चे को पीट दिया था जिसके बाद दोनों बच्चों को डराया गया और भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए समझाया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें