उत्तराखंड- एक और विधायक की फेसबुक आईडी हुई हैक.. हैकर ने डाला ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट….

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार जनप्रतिनिधियों और विधायकों की फेसबुक आईडी हैक की जा रही है कुछ दिन पूर्व ही रानीखेत के विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष करन महारा की फेसबुक पेज को हैक कर लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने रानीखेत कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई। अब चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी की फेसबुक आईडी भी शातिर हैकरों ने हैक कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि के अधिशासी अभियंता पर हुआ मुकदमा दर्ज
फेसबुक पेज हैक कर रहे शातिर हैकर चित्र सांकेतिक

फेसबुक आईडी हैक कर उनके क्लोन बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैकरों के सामने साइबरसेल भी बौना साबित हुआ है अब हैकरों का निशाना बने चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट में यह जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी आईडी हैक की गई यही नहीं उनकी आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट भी की गई जिसे देख तत्काल उन्होंने अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर दिया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि हैकरों ने उनके फेसबुक पेज से ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट की जिसे देखकर खुद विधायक बेहद आहत हैं।

चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी का फेसबुक पेज

गौरतलब है कि इन दिनों फेसबुक आईडी बड़े पैमाने पर हक हो रही है और साइबर क्राइम के नए दौर में शातिर हैकर फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर नजदीकी मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज उसके बाद उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं ऐसे अब तक दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं इसलिए फेसबुक अकाउंट चला रहे सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें