उत्तराखंड: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, देवभूमि की बेटी को मिला इस फिल्म के लिए अवॉर्ड

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Uttarakhand News: देवभूमि की बेटियों ने हमेशा ही उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। आज हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों ने अपना दबदबा जमाया है। अब 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। इसमें उत्तराखंड की बेटी सृष्टि लखेरा की फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। सृष्टि ने इस फिल्म का प्रोडक्शन और निर्देशन किया है। गढ़वाली और हिंदी भाषा में बनी इस फिल्म में घोस्ट विलेज (पलायन से खाली हो चुके गांव) की कहानी है। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- एडीएम विवेक राय ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की सुनवाई पांच रेस्टोरेंट पर लगाया जुर्माना

गौरतलब है कि उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के सेमला गांव निवासी 35 वर्षीय सृष्टि लखेड़ा की फिल्म ‘एक था गांव’ इससे पहले मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) फिल्म महोत्सव के इंडिया गोल्ड श्रेणी में जगह बना चुकी है। सृष्टि का परिवार ऋषिकेश में रहता है। सृष्टि के पिता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. केएन लखेरा ने बताया, सृष्टि करीब 13 साल से फिल्म लाइन के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उत्तराखंड में पलायन की पीड़ा को देखते हुए सृष्टि ने यह फिल्म बनाई। पहले उनके गांव में 40 परिवार रहते थे और अब पांच से सात लोग ही बचे हैं। लोगों को किसी न किसी मजबूरी से गांव छोड़ना पड़ा। जिसे लेकर उन्होंने फिल्म बनाई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

1 thought on “उत्तराखंड: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, देवभूमि की बेटी को मिला इस फिल्म के लिए अवॉर्ड

Comments are closed.