डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस ने किया खुलासा

उत्तराखंड- टिहरी से हल्द्वानी जाने वाली शराब रास्ते में हुई थी गायब, डीजीपी के निर्देश के बाद पुलिस ने किया खुलासा, 8आरोपी गिरफ्तार, शराब भी बरामद

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा- हाल ही में टिहरी से हल्द्वानी ले जाई जा रही आबकारी विभाग की शराब रस्ते से गायब हो गई लगभग 20 लाख की शराब गायब हो जाने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश के साथ ही आबकारी विभाग की तहरीर न लेने पर द्वाराहाट के कोतवाल को भी निलंबित करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा किया है 390 पेटी शराब बरामदगी के साथ ही पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है अल्मोड़ा पुलिस द्वारा किए गए इस खुलासे पर बीजेपी अशोक कुमार ₹20000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- राजेन्द्र सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम खेती पो0 खेती थाना गैरसैंण जनपद चमोली उम्र-36 वर्ष

2- हयात सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी उपरोक्त 3- जयवीर सिंह पुत्र स्0 फतेह सिंह निवासी ग्राम मालसी थाना गैरसैंण जनपद चमोली।

4- बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 श्री गबर सिंह निवासी ग्राम खेती थाना गैरसैँण जनपद चमोली।

5- गोबिन्द सिंह पुत्र स्व0 मान सिंह निवासी ग्राम सुगड़ पो0 आदि बद्री चमोली

6- हरीश सिंह पुत्र स्व0 श्याम सिंह निवासी ग्राम खेती

7- कमल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम खेती

8- अनिल पंवार पुत्र श्री कुंवर सिंह निवासी ग्राम दिवालीखाल

फरार अभियुक्त विजय जोशी उर्फ पप्पू जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी शेर विजयपुर गाँव चमोली उत्तराखण्ड चालक वाहन संख्या-यू0के0-07-सी0ए0-8933 ट्रक

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- पूर्व CM हरदा एक बार फिर रखेंगे उपवास, जानिए क्या है इस बार खास

गिरफ्तारी दिनाँक/समय 10.12.2020 स्थान सुगड़ एंव स्थान मैयथान चमोली

बरामदगी का स्थान प्रथम बरामदगी– दिनांक- 10.12.2020 को कमल सिंह की निशादेही पर ग्राम सुगण में कार ईआन यु0के-07 ए0एक्स-1503 में कुल 20 पेटी सहित अनिल पंवार, बलवन्त सिंह एंव गोविन्द सिंह की गिरफ्तारी एंव दुकान से 80 पेटी कुल 100 पेटी बरामद

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (School News) DPS हल्द्वानी के इन छात्रों का रहा शानदार प्रदर्शन

द्वितीय बरामदगी- दिनांक 10.12.2020 को अनिल पंवार की निशादेही पर मयथान मार्ग से झूमारखेत रोड पर नाले के पास मन्दिर जाने वाले मार्ग के पास स्थित खण्डहर में कुल 60 पेटी शराब बरामद एंव अभियुक्त हयात सिंह, हरीश नेगी, जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

तृतीय बरामदगी– दिनांक 11.12.2020 को राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को मय गाड़ी नम्बर यू0के0-11 ए-7999 बोलेरो में 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद एंव पूछताछ के बाद राजेन्द्र सिंह की निशादेही पर ग्राम खेती में अपने घर के नीचे खेत में बनाये हुए गोपनीय बंकर में रखी हुयी 205 पेटी अंग्रेजी शराब

सम्पूर्ण बरामदगी अभियुक्त गण से कुल बरामदगी-390 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग बीस लाख रूपये कीमती

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- खुशियों के बीच छाया मातम, बारात की गाड़ी गिरी खाई में, मची चीख पुकार

पुलिस कार्यवाही एंव बरामदगी का विवरण दिनांक 08.12.2020 को द्वाराहाट थाना मे पंजीकृत उक्त घटना में गायब हुयी 450 पेटी अंग्रजी शराब की बरामदगी एंव फरार अभियुक्त विजय जोशी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सर के निर्देश पर कार्यवाहक एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री वीर सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में मय विवेचक उ0नि0 श्री गौरव जोशी, उ0नि0 श्री सुनील धनिक प्रभारी चौकी मासी, उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी चौकी खीड़ा थाना चौखुटिया, द्वाराहाट, एंव एसओजी/साइबर की पुलिस टीम गठित करते हुए घटना के अनावरण एँव तत्काल माल की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। एस0एस0पी0 अल्मोडा द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम का स्वंय सूक्ष्म पर्यवेक्षण करते हुए टीम को दिशा निर्देश दिये गये।इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त विजय जोशी के मोबाईल नम्बर एंव वाहन के जी0पी0एस लोकेशन का गहन परीक्षण करते हुए दिनाँक 02.12.2020 एंव 03.12.2020 को वाहन के गैरसैंण में अलग अलग स्थान पर काफी देर तक रूके होने के तथ्य के आधार पर जाँच को आगे बढ़ाया एंव अभियुक्त विजय जोशी के लगातार राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू एंव अनिल पंवार के सम्पर्क में होना पाया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू गैरसैण, मैयथान, गोचर चमोली के सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके चलाता है जिसके आधार पर उक्त व्यक्तियों की तलाश तेज की गयी लेकिन उक्त व्यक्ति फरार थे।एसओजी/साईबर प्रभारी नीरज भाकुनी एँव साईबर सैल में नियुक्त उ0नि0 श्री मोहन सिंह सोन द्वारा समस्त संदिग्धों के मोबाईल नम्बरों का गहन विश्लेषण किया गया तो अन्य व्यक्तियों की भी संदिग्ध गतिविधि परिलक्षित हुयी जिसके आधार पर उक्त व्यक्तियों की तलाश तेज की गयी। दिनाँक 10.12.2020 को राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू के करीबी कमल सिंह को पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि विजय जोशी द्वारा ट्रक में रखे सम्पूर्ण माल को राजेन्द्रसिंह राजू को बेच दिया था और राजू ने उक्त माल को अलग-अलग स्थान में छुपाकर रखा हुआ है। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम सुगड़ में दबिश दी गयी जहाँ पर अभियुक्त अनिल,बलवन्त सिंह एंव गोविन्द सिंह को मय ईआन कार के गिरफ्तार कर प्रथम बरामदगी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर - NCC के साथ ही पढ़ाई में भी अब्बल रही कनक पांडेय, परिजनों का बढ़ाया मान

2- इसके बाद अभियुक्त अनिल पंवार से पूछताछ पर उसके दवारा बताया गया कि विजय जोशी ने उस से सम्पर्क कर ट्रक में रखे माल को बिकवाने हेतु सम्पर्क किया था जिसके कहने पर उक्त माल को मैंने राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू को खरीदने हेतु पूछा था तो उसने विजय जोशी से सौदा कर उक्त 450 पेटी अंग्रेजी शराब को 06 लाख रूपये में खरीद कर अलग अलग जगह छुपा दिया था। उक्त सौदे में मुझे कमीशन के बीस हजार रूपये मिले थे। अनिल पंवार ने यह भी बताया कि उक्त घटना में राजू का भाई हयात सिंह एंव अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं जिसके आधार पर मयथान क्षेत्र से अभियुक्त हयात सिंह नेगी, हरीश एंव जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर 60 पेटी द्वीतीय बरामदगी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला

3- दिनाँक 11.12.2020 को अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू उपरोक्त को महलचौरी से 03 किमी0 आगे बोलरो यू0के0-11 ए-7999 बोलेरो में 25 पेटी शराब बरामद की एंव पूछताछ पर शेष माल को खेती में अपने घर के नीचे छुपाने की बात कही जिसके उपरान्त अभि0 राजेन्द्र सिंह की निशादेही पर खेत में बने बंकर के अन्दर से 205 पेटी शराब बरामदगी तृतीय बरामदगी की गयी।

गिरफ्तारी टीम– 1-उ0नि0 श्री नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
2- उ0नि0 श्री गौरव जोशी थाना द्वाराहाट
3- श्री सुभाष जखमोला थानाध्यक्ष गैरसैंण जनपद चमोली
4- कां0 सोबन सिंह थाना गैरसैंण जनपद चमोली*
5- कां0 दीपक खनका-एसओजी
6- कां0 दिनेश नगरकोटी एसओजी
7- कां0 मनमोहन सिंह एसओजी
08-कां0 भूपेन्द्र पाल एसओजी
09-कां0 कविन्द्र थाना द्वाराहाट
10-कां0 नारायण सिंह

थाना द्वाराहाट
सहयोगी टीम- उ0नि0 सुनील धनिक प्रभारी चौकी मासी
उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह मेहता प्रभारी खीड़ा*
उ0नि0 श्री मोहन सिंह सोन साईबर सैल अल्मोड़ा

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड सर ने गिरफ्तारी टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रुपये नकद ईनाम की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- DM सविन बंसल के निर्देश जिले में ऐसे मनाया जाएगा विजय दिवस

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments