उत्तराखंड- यहां भतीजे ने ऐसे लगाया अपने फूफा को चूना, लाखों रुपए अपने खाते में किया ट्रांसफर, दोस्तों की भी कराई मौज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के बागेश्वर में एक 19 साल के लड़के ने अपने सेवानिवृत्त फूफा का डेबिट कार्ड चोरी कर लाखों रुपए के सामान की खरीदारी करी। एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया तो सब हैरत में पड़ गए दरअसल बागेश्वर के दफौट इलाके में एक युवक ने अपने फूफा का डेबिट कार्ड चोरी कर ₹800000 गायब कर दिए और इन पैसों से वह स्कूटी से लेकर महंगी ब्रांडेड शराब, जिम के उपकरण, योगा का सामान,कैमरा इसके अलावा घर में उपयोग होने वाली मिक्सी, टेबल फैन और महंगे गद्दे की खरीदारी कर गया पुलिस ने सभी सामान जप्त कर लिया है।

रुद्रपुर- धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन इन नियमों के तहत होंगे, जानिए क्या हुआ DM के साथ धार्मिक संगठनों की बैठक में..

Ad

पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को मजियाखेत निवासी मदन सिंह ने कोतवाली में आकर अपने बैंक खाते से ₹800000 गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी उनका कहना था कि न तो उन्होंने किसी को ओटीपी दी है और ना ही कोई दस्तावेज बावजूद इसके उनके खाते से रकम निकल गई जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले में जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की दफौट निवासी राजेंद्र सिंह के नाम से यूपीआई का इस्तेमाल होकर इन पैसों को खर्च किया गया है पुलिस ने जब राजेन्द्र को ढूंढा तो पता चला कि 19 वर्षीय राजेन्द्र शिकायतकर्ता मदन सिंह के पत्नी के भाई का लड़का है और बीते दिसंबर माह में उनके घर 3 महीने के लिए रहने के लिए आया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 2 हफ्ते पहले ली थी शपथ…अब पेड़ से लटका मिला निर्विरोध ग्राम प्रधान का शव !

देहरादून- (बड़ी खबर) CM ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात, इस तरह 10 हजार लोगों को रोजगार देने की इस योजना का प्रस्ताव सौंपा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : जिला अध्यक्ष के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को बताई अपनी राय

पुलिस ने जब राजेंद्र से सख्ती से बात की तो वह सब बोल पड़ा, उसके द्वारा बताया गया की,आवेदक मधन सिंह टंगणिया मेरे फूफा जी लगते है, में दिसम्बर ,2019 से लगभग तीन महिनें उनके घर मजियाखेत बागेश्वर में ही रहा, मेरे फूफा जी अधिकांश अपना ए0टी0एम0 कार्ड/मोबाइल घर में कहीं भी रख देते थे, तो मैने एक दिन मौके का फायदा उठाकर , ।AMAZON मे एकाउन्ट बनाया, एकाउन्ट बनाते समय जो ओ0टी0पी0 आये उन्हे मेरे द्वारा प्रयोग कर उनके मोबाइल से डिलिट कर दिये गये , उसने न सिर्फ अपने फूफा के खाते से रुपए अपने दोस्तों को ट्रांसफर करे थे बल्कि उसने अमेजन से महंगे महंगे ऑनलाइन सामान भी खरीदे जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है वही शिकायतकर्ता मदन सिंह ने बताया की गरीबी पर रहम खा कर उसने अपने रिश्तेदार राजेंद्र को अपने घर पर पनाह दी थी और 2 जनवरी से ही राजेंद्र उनके बैंक खाते के साथ छेड़छाड़ करने लग गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा के साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

नैनीताल- क्वॉरेंटाइन सेंटरों की बदहाल व्यवस्था पर दायर जनहित याचिकाओं में हाईकोर्ट ने की सुनवाई, जानिए क्या कुछ हुआ

उधर एसपी मिश्रा ने बताया कि राजेंद्र के कमरे से पुलिस ने साढे तीन लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद किया है साथ ही राजेन्द्र के पास से ₹18000 नगद और उसके खाते में ₹22000 मिले हैं जिस को सीज कर दिया है।

बरामदगी का विवरण :-

  1. स्कूटी ( TVS NTORQ) 97,000
  2. ऑटोमेटिक आटा चक्की – 18000
  3. फ्रिज (LG) – 14000
  4. JBL ब्लूटूथ बूफर .- 22000
  5. कैमरा (निकोन) – 34000
  6. Wooden cutter- 11000
  7. सोफा कम्बैड – 5000
  8. स्टेन्ड फैन – 2500
  9. हीट गन – 2500
  10. मोबाईल फोन (4)- 60,000
  11. नकद – 18000
  12. अन्य सामग्री लगभग – 40,000
    कुल कीमत – 3,24000 तीन लाख चौबीस हजार रूपया मात्र।
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें