उत्तराखंड के बागेश्वर में एक 19 साल के लड़के ने अपने सेवानिवृत्त फूफा का डेबिट कार्ड चोरी कर लाखों रुपए के सामान की खरीदारी करी। एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया तो सब हैरत में पड़ गए दरअसल बागेश्वर के दफौट इलाके में एक युवक ने अपने फूफा का डेबिट कार्ड चोरी कर ₹800000 गायब कर दिए और इन पैसों से वह स्कूटी से लेकर महंगी ब्रांडेड शराब, जिम के उपकरण, योगा का सामान,कैमरा इसके अलावा घर में उपयोग होने वाली मिक्सी, टेबल फैन और महंगे गद्दे की खरीदारी कर गया पुलिस ने सभी सामान जप्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को मजियाखेत निवासी मदन सिंह ने कोतवाली में आकर अपने बैंक खाते से ₹800000 गायब होने की सूचना दर्ज कराई थी उनका कहना था कि न तो उन्होंने किसी को ओटीपी दी है और ना ही कोई दस्तावेज बावजूद इसके उनके खाते से रकम निकल गई जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले में जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की दफौट निवासी राजेंद्र सिंह के नाम से यूपीआई का इस्तेमाल होकर इन पैसों को खर्च किया गया है पुलिस ने जब राजेन्द्र को ढूंढा तो पता चला कि 19 वर्षीय राजेन्द्र शिकायतकर्ता मदन सिंह के पत्नी के भाई का लड़का है और बीते दिसंबर माह में उनके घर 3 महीने के लिए रहने के लिए आया था।
पुलिस ने जब राजेंद्र से सख्ती से बात की तो वह सब बोल पड़ा, उसके द्वारा बताया गया की,आवेदक मधन सिंह टंगणिया मेरे फूफा जी लगते है, में दिसम्बर ,2019 से लगभग तीन महिनें उनके घर मजियाखेत बागेश्वर में ही रहा, मेरे फूफा जी अधिकांश अपना ए0टी0एम0 कार्ड/मोबाइल घर में कहीं भी रख देते थे, तो मैने एक दिन मौके का फायदा उठाकर , ।AMAZON मे एकाउन्ट बनाया, एकाउन्ट बनाते समय जो ओ0टी0पी0 आये उन्हे मेरे द्वारा प्रयोग कर उनके मोबाइल से डिलिट कर दिये गये , उसने न सिर्फ अपने फूफा के खाते से रुपए अपने दोस्तों को ट्रांसफर करे थे बल्कि उसने अमेजन से महंगे महंगे ऑनलाइन सामान भी खरीदे जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है वही शिकायतकर्ता मदन सिंह ने बताया की गरीबी पर रहम खा कर उसने अपने रिश्तेदार राजेंद्र को अपने घर पर पनाह दी थी और 2 जनवरी से ही राजेंद्र उनके बैंक खाते के साथ छेड़छाड़ करने लग गया था।

उधर एसपी मिश्रा ने बताया कि राजेंद्र के कमरे से पुलिस ने साढे तीन लाख रुपए की कीमत का सामान बरामद किया है साथ ही राजेन्द्र के पास से ₹18000 नगद और उसके खाते में ₹22000 मिले हैं जिस को सीज कर दिया है।
बरामदगी का विवरण :-
- स्कूटी ( TVS NTORQ) 97,000
- ऑटोमेटिक आटा चक्की – 18000
- फ्रिज (LG) – 14000
- JBL ब्लूटूथ बूफर .- 22000
- कैमरा (निकोन) – 34000
- Wooden cutter- 11000
- सोफा कम्बैड – 5000
- स्टेन्ड फैन – 2500
- हीट गन – 2500
- मोबाईल फोन (4)- 60,000
- नकद – 18000
- अन्य सामग्री लगभग – 40,000
कुल कीमत – 3,24000 तीन लाख चौबीस हजार रूपया मात्र।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड : यहां तारों पर चोर झूलता दिखाई देने से मचा हड़कंप
उत्तराखंड: खालिद मलिक का आपराधिक इतिहास आया सामने, पेपर लीक जांच में मेरठ–दिल्ली तक जुड़े तार
वित्तीय प्रबंधन में उत्तराखंड ने दिखाया श्रेष्ठ प्रदर्शन, दूसरा स्थान हासिल
उत्तराखंड: यहाँ छठ पूजा के अगले दिन साड़ी के फंदे से लटक गई दुर्गावती
हल्द्वानी :(दुखद) यहां कार ने युवती को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड: यूओयू में दो दिवसीय कार्यक्रम में संगोष्ठी और पुस्तक मेला होगा आयोजित
उत्तराखंड: यहाँ साइकिल टक्कर से भड़के पड़ोसी ने बच्ची पर बरसाए थप्पड़, फिर जमकर चले लाठी डंडे
मुख्यमंत्री धामी बिहार जा रहे हैं, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
उत्तराखंड: यहां तैस में आकर लहराया शस्त्र, डीएम किया शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलम्बित
मुख्यमंत्री धामी ने इस मेले के लिए 6 मोबाइल टॉयलेट वैन का किया फ्लैग ऑफ
