मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा अपने कुमाऊ दौरे के दौरान भीमताल विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के खिलाफ दी गई अमर्यादित टिप्पणी का पूरे प्रदेश में कांग्रेसी चौतरफा विरोध कर रहे हैं जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित कर पुतला दहन किया जा रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं की सीधी मांग है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सार्वजनिक मंच से माफी मांगे नहीं तो यह आंदोलन और उग्र हो चलेगा।
हल्द्वानी में भी भारी विरोध
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के ऊपर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसी आक्रोशित हैं। हल्द्वानी में भी महानगर कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री से तत्काल संज्ञान लेते हुए बंशीधर भगत के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत द्वारा महिलाओं के ऊपर इस तरह की गई टिप्पणी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में बंशीधर भगत के कार्यक्रमों का विरोध के साथ ही व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिस तरह बड़े बुजुर्ग हमारे समाज में सम्मानित होते हैं ठीक उसी मर्यादा को तार-तार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अमर्यादित टिप्पणी की है जिसको देखते हुए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
किच्छा में प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में आक्रोश
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरु एवं ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में रामेश्वरपुर मोड़ लालपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हरीश नेहरू ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिलाओं के ऊपर इस तरह से अपमानजनक टिप्पणी करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं अपमानजनक है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपना मानसिक संतुलन हो चुके हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि उन्हें तत्काल उनके पद से हटाया जाए क्योंकि देवभूमि में महिलाओं के अपमान के लिए कोई भी स्थान नहीं है इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी एवं अल्पसंख्यक अध्यक्ष परवेज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली चरित्र सामने आ गया है क्योंकि एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिलाओं का सम्मान करो नारा देने वाले भारतीय जनता पार्टी का असली चरित्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से प्रदर्शित करता है कि वह किस मानसिकता की सोच रखते हैं इसलिए प्रदेश हित्त में तत्काल बंशीधर भगत को उनके पद से हटाया जाना चाहिए इस अवसर पर विनोद ठुकराल ,नरेंद्र ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष की करतूतों एवं घृड़े बयान को जनता के सामने ले जाकर इन को बेनकाब करने का काम करेंगे इस अवसर पर गुरदास कालरा, अनवर हुसैन अंसारी, नरेंद्र सिंह कमरा, श्रीराम शर्मा, अजीत सचदेवा,अजय खुराना, विनोद ठुकराल, फरहान मलिक ,मोहित कश्यप ,हरीश तिवारी, देवेंद्र सिंह बोरा, राहुल बेस्ट, नरेंद्र ग्रोवर, नित्यानंद पालीवाल, नरेंद्र नगरकोटी,हरीश तिवारी, सनी बदला, देवेंद्र कुमार, आदि कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की करतूतों की निंदा करते हुए जन जन के बीच ऐसे नेताओं के खिलाफ जन जागरण चलाने का संकल्प लिया
बिंदुखत्ता में ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में हुआ विरोध
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा उत्तराखंड की सबसे वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष डॉ0 श्रीमती इन्दिरा हृदेश जी के ऊपर उनके द्वारा जो अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया उसके विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी के नेतृत्व में आज शहीद स्मारक में बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व पी0सी0 सी0 सदस्य हरेन्द्र बोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस तरह का भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है । देश की महिलाओं का अपमान है। आज पूरा समाज शर्मसार है। इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए । ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने व प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी ने कहा कि डॉ0 इंदिरा हृदयेश जी इस प्रदेश की वरिष्ठतम महिला हैं उनके द्वारा जो इस प्रदेश में विकास कार्य किए गए वह किसी से छुपा नहीं है उनके प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग करना नारी शक्ति का अपमान है । उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बंशीधर भगत को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व पी0सी0सी0 सदस्य हरेन्द्र सिंह बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीना जोशी नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कमल सिंह दानू ,बलवंत सिंह दानू , महामंत्री केदार सिंह दानू, कविराज धामी,भगवान सिंह धामी, मन्नू तुलेड़ा, मीना कपिल, विमला जोशी, अर्जुन नाथ, पप्पू नाथ, राजा धामी, ललित मेहता, हर्ष बिष्ट, गोविंद सिंह दानू, गुरदयाल सिंह मेहरा, शेखर जोशी, राजकुमार, राज बिष्ट, टाकुली, कमल जीना, संजय राजपाल, रंजीत गेंडा, भगवान सिंह मेहरा, रोहित मेलकानी, सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे.

 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला                                     उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
                                        
                                        उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !                                     उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !                                     उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
                                        
                                        उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान                                     
                