यदि आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है कि उत्तराखंड में एंट्री के लिए अभी भी ईपास जरूरी है प्रदेश मैं जो भी लोग बाहर से आएंगे उनके पास ईपास होना जरूरी है ऐसा ना होने पर राज्य में एंट्री नहीं दी जाएगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों में बाहर से आने-जाने वाले लोगों और वस्तुओं की आवाजाही पर लगी रोक हटा ली है। ई-पास की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, लेकिन उत्तराखंड में एंट्री के लिए अब भी ई-पास जरूरी है।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को पहले की तरह देहरादून स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा प्रदेश के ऐसे लोग जो दूसरे राज्य में नौकरी या अन्य काम करते हैं और निजी वाहन से आना-जाना चाहते हैं, वह भी http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass पर आवेदन कर ई-पास बनवा सकते हैं। आवेदन का प्रोसेस एकदम आसान है। इसके लिए आपको किसी मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। ई-पास के लिए आवेदन करने वाले को पहले http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले फार्म में नाम, वाहन, फोन नंबर, पता, ई-मेल आईडी आदि भरनी होगी। सत्यापन के बाद ई-पास जारी किया जाएगा। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर इस संबंध में जरूरी जानकारी दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
4 thoughts on “काम की खबर- अगर उत्तराखंड आ रहे हैं तो अब भी जरूरी है ई-पास, जानिए क्या करना है?”
Comments are closed.
उत्तराखंड आने के बाद क्या अभी भी 15 दिनों के लिये quarantine में रहना अनिवार्य है?
yas
Are senior citizens above 65 allowed to travel from Chandigarh to Uttarakhand?
YAS