चौखुटिया- पहाड़ की प्रतिभाएं न सिर्फ देश में नाम रोशन कर रही है बल्कि विश्व के कोने-कोने में उत्तराखंड का मान बढ़ा रहे हैं ऐसे ही एक सम्मान भरी खबर जर्मनी से आई है जहां विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनाव में चौखुटिया मूल की प्रभा कैड़ा नेगी ने चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। जर्मनी के हेसन स्टेट में हर 5 साल में विदेश सलाहकार समिति के लिए चुनाव किए जाते हैं इस बार प्रभा ने पीएयू पार्टी के प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ा और उन्हें 1263 प्रतिनिधियों के वोट मिले जिससे उन्होंने यह विदेश सलाहकार समिति का चुनाव जीत लिया।
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- यहां ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत दो युवतियों घायल
डार्म स्टेट जर्मनी का वो राज्य है जहां की 160000 लोगो में से 40000 लोग विदेशी है। इनमें भारत, पोलैंड, इटली, पुर्तगाल, नाईजेरिया, मोरक्को सहित कई अन्य देशों के लोग रहते है। विदेश सलाहकार समिति वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों की एक प्रतिष्ठित संस्था है। ये संस्था वहां रह रहे विदेशी नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करती है। उनके साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी प्रमुखता से आवाज उठती है।मूल रूप से उत्तराखंड के चौखुटिया की रहने वाली प्रभा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। चौखुटिया के सरकारी गर्ल्स कॉलेज से पढी प्रभा हमेशा ही प्रथम श्रेणी में पास होती रही है। बायोलोजी से 12वीं करने के बाद प्रभा कैड़ा स्नातक की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर चली गयी। जहां से उन्होंने बीएससी बायो ओर एमएससी बायो भी प्रथम श्रेणी में पास किया।
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- दिल्ली में बजा देवभूमि का डंका, सोमेश्वर की हेमा और उसके बच्चों ने झटके पदक
उनके पिता बिशन सिंह कैड़ा सेना से रिटायर सैनिक है। जबकि उनकी माता जी पुष्पा कैड़ा गृहिणी है। प्रभा बीते लंबे समय से अपने पति सौफ्टवेयर इंजीनियर पुष्कर सिंह के साथ जर्मनी में रहकर शोध कर रही है। वे वहां प्रभा सिंह के नाम से पहिचान बना चुकी हैं। उनके विदेश सलाहकार समिति में चुनाव जीतने के बाद उनके मायके गनाई व चौखुटिया के अलावा ससुराल क्षेत्र सुरना पत्थरखानी के लोगों ने भी खुशी का एजहार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर प्रभा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति पुष्कर सिंह को दिया है l चौखुटिया की आवाज ग्रुप सहित तमाम लोगों की ओर से उन्हें बधाई दी गई है।
यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी-(बड़ी खबर) आईजी कुमाऊं ने किए 12 इंस्पेक्टरों के तबादले, देखिए सूची
यह भी पढ़े 👉देहरादून- फिर आने लगी टेंशन वाली खबर, बढ़ गए आज इतने मामले
यह भी पढ़े 👉उत्तराखंड- महिला को 40 हजार में बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार बिचौलिया फरार, ऐसे खुला मामला

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “चौखुटिया-पहाड़ की प्रभा ने जर्मनी बढ़ाया उत्तराखंड का मान, जर्मनी के लोग भी हुए कायल”
Comments are closed.
God bless you prabha Singh. You are the pride of Uttarakhand. 🙌🏿