हल्द्वानी- प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन पहुंची काठगोदाम, तो जानिए प्रवासियों ने क्या कहा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी-उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों को वापस लाने के लिए सूरत से लगाई गई पहली ट्रेन सोमवार रात 11:30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची।पिछले डेढ़ महीने लॉक डाउन में फंसकर जद्दोजहद झेल रहे प्रवासी उत्तराखंडी जैसे ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके चेहरे पर संतोष के भाव झलक रहे थे और उन्होंने सरकार और प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

देखिये वीडियो
काठगोदाम रेलवे स्टेशन में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

ट्रेन में सवार सभी 12सौ प्रवासियों के मेडिकल चेकअप और रहने खाने सहित उनको घर तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था प्रशासन ने की। प्रशासन ने प्रत्येक बोगी से बारी बारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से चेकअप किया जिसके बाद उनको प्रत्येक जिलों की बस मैं बैठा कर उनकी रात्रि प्रवास की व्यवस्था के गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया। इन सभी प्रवासियों की व्यवस्था का पूरा जायजा स्वयं जिलाधिकारी सविन बंसल मौके पर खड़े होकर ले रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने इस मेले के लिए 6 मोबाइल टॉयलेट वैन का किया फ्लैग ऑफ
डीएम सविन बंसल मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते

इसके अलावा प्रशासन ने अलग-अलग जिले के प्रवासियों को अलग-अलग स्थानों में रात्रि विश्राम की व्यवस्था के साथ ही उनके कंप्लीट मेडिकल चेकअप की व्यवस्था भी की। मंगलवार सुबह से प्रत्येक जिले के प्रवासियों को बसों द्वारा उनके घर तक छोड़ा जाएगा प्रशासन ने 50 बसों को सैनिटाइज करके प्रवासियों को घर तक पहुंचाने के कार्य में लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: (Job Alert) ग्रामीण डाक सेवक के 348 पदों पर भर्ती
प्रवासियों की जांच परीक्षण प्रक्रिया करती टीम

गुजरात के सूरत से लॉक डाउन फंसे हुए प्रवासी उत्तराखंड सरकार की व्यवस्था को देखकर काफी प्रभावित हुए कई प्रवासियों ने कहा कि जैसा उन्होंने परेशानी के दौरान सोचा था उससे कहीं बेहतर सरकार की व्यवस्था थी ट्रेन मैं बैठते ही उन्हें टिकट दिया गया लेकिन उनसे कोई पैसे नहीं लिए गए इसके साथ ही ट्रेन की सभी व्यवस्थाएं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ बेहतर तरीके से देखने को मिली। और काठगोदाम पहुंचते ही जिस तरह सामाजिक संगठनों और प्रशासन द्वारा अपने प्रदेश के लोगों का अपने घर आने पर रात के 12:00 बजे भी उनकी व्यवस्थाओं को जुटाने की चिंता की गई उसे देखकर प्रवासी बेहद गदगद हो उठे और प्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन सामाजिक संगठन और सरकार का तहे दिल से धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ डीएम ने लापरवाह अधिकारियों पर की कार्रवाई
सामाजिक संगठनों द्वारा प्रवासियों के लिए की गई व्यवस्था
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

6 thoughts on “हल्द्वानी- प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन पहुंची काठगोदाम, तो जानिए प्रवासियों ने क्या कहा

  1. Uttrakhand government great work. Per sir hum log bhi Hyderabad mai hai yaha per bura haal ho ra .. hamari bhi scocho

  2. बहुत बहुत धन्यवाद “खबर पहाड़ ” पर पहाड़ की न्यूज दिखाने का
    इससे उत्तराखंड वासियों को प्रदेश की खबर प्राप्त होती रहेगी

Comments are closed.