उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (Anand Singh Bisht) के निधन की दुखद खबर आ रही है सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। एम्स के मुताबिक, सुबह 10.45 पर सीएम योगी के पिता ने अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती थे 13 मार्च को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था उनके लीवर और किडनी में समस्या बताई गई थी ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता और उनका परिवार उत्तराखंड के यमकेश्वर में रहता है योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहन में दूसरे नंबर पर हैं उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजीमेंट में सूबेदार है योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर गांव से सन्यास लेकर निकले थे जिसके बाद वह अपना लंबा राजनीतिक सफर तय कर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के साथ एम्स में इस समय उनके बेटे सूबेदार शैलेंद्र बिष्ट मौजूद हैं जो उनको एंबुलेंस से पैतृक घर गांव पंचूर यमकेश्वर ला रहे हैं।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “दुःखद खबर-UP CM योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन…”
Comments are closed.
मा0 मुख्य मंत्री जी राम सुमिरन । बडा दुखद समाचार सुन मन को अति बेदना हुई । ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान कर पूरे परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । आपको पूज्य पिता श्री से जो संस्कार मिले हैं । उनकी व्याख्या करने हेतु शब्द नही हैं आप इस कलयुग मे साक्षात श्री राम हैं जिन्होंने राज काज सभालते ही कहा कि पूरे राज्य वासी ही मेरा परिवार है ।जिनके सुख के लिये मैं अपने सखा, सम्बन्धी ,पुत्र पत्नी यहाँ तक कि अपने प्राण भी त्याग दूगाँ । जैसा आप सतपुरूष के मुखार बिन्दु से यह कहना कि मैं पिता श्री के अन्तिम संस्कार मे २३करोड. उत्तरप्रदेश की जनता के हितों को ध्यान मे रखते हुये नही जा पा रहा हूँ । ईश्वर आपको कोटि -कोटि शक्ति प्रदान करे साथ ही आप जैसे सत् पूरुष को हमारा शत् -शत् प्रणाम । आपके उपर परमात्मा का आशिर्वाद हमेशा बना रहे । जय श्री राम ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान कर पूरे परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें