बदल गए हैं रंग सारे..

खबर शेयर करें -

देखो, आया नया उजियारा,
खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरा,
बदल गए हैं रंग सारे,अम्बर को तितलियाँ सवारें ।

धरती को फूलों ने महकाया,
भवरों संग बच्चों ने यही गुनगुनाया,
बसंत ऋतु खुशियाँ लाया ।

चिड़िया चहकी,कलिया महकी और महके आँगन,
फूल-फूल देई, छम्मा देई, करते घर घर नंदन।

लहरा रहे है खेत सारे,भर गए भंकार तुम्हारे,
गुड़-चावल देदे माई,भर दे बस्ते हमारे ।
बदल गए है रंग सारे,झूम रहे हैं बच्चे प्यारे ।

अब, बदल गए हैं रंग सारे,
न महके चिड़िया ,न महके आँगन,
खाली हो गए पर्वत सारे,औझल हो गए नंदन।

कोई भौंरा महकाये आँगन को,माई देख रही है देली को ,
बदल गए है रंग सारे, फूल-फूल देई खेलते व्हाट्सएप्प सहारे ।।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

4 Comments
Inline Feedbacks
View all comments