- वनाग्नी से हालात बेकाबू सेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में जुटे।
देहरादून- उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग ने गढ़वाल और कुमाऊं के जंगलों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। वन विभाग के लाख दावों के बावजूद जंगलों में आग तेजी से बढ़ रही है. हालात इतने बेकाबू हैं कि सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है। सेना के 17 एम आई हेलीकॉप्टर की मदद से जंगलों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार (आज) को मुख्यमंत्री कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा करने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वनाग्नि की घटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है हालात पर नजर रखी जा रही है और सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना से भी मदद मांगी गई है और अब इस रेस्क्यू में सेना के हेलीकॉप्टर भी मदद कर रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें