- मंगलोर में विवाहिता की संदिग्ध मौत
रुड़की- रुड़की इलाके के मंगलौर कोतवाली के मोहल्ला राजा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में लहुलुहान स्थिति में मिला है। विवाहिता की मौत से सनसनी मच गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले में छानबीन की। कुछ समय बाद ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल,सीओ मंगलौर विवेक सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की है। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाहिता की शादी 7 माह पहले हुई थी। मामले में एसी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें