दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को शराब की दुकानों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए अब स्पेशल कोरोना फीस ऑन वाइन यानी कोरोना टैक्स लगा दिया है। और वह भी एक दो परसेंट नहीं एमआरपी के 70 % टैक्स लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार से टैक्स सहित शराब बेची जाएगी।Special Corona Fees on Wine

गौरतलब है कि दिल्ली में 700 से अधिक शराब की दुकान सोमवार को जैसी ही खुली तो वैसे ही आई हजारों की भीड़ ने लॉक डाउन के पूरे सिस्टम को हिला दिया लिहाजा अगले 2 घंटे में ही सारी दुकानों को बंद करना पड़ा जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने 70 फ़ीसदी कोरोना टैक्स लगाकर शराब बेचने का फैसला लिया। Special Corona Fees on Wine
CORONA UPDATE- एम्स ऋषिकेश में 8 दिन में 7 कोरोनावायरस पॉजिटिव..राज्य में भी बढ़ा आंकड़ा….
पूरे देश भर में दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना टैक्स लगाए जाने के फैसले की चर्चा के बाद कुछ राज्य इस फैसले का अनुसरण भी कर सकते हैं। Special Corona Fees on Wine
उत्तराखंड- सरकार को सोशल मीडिया में जमकर कोस रहे हैं प्रवासी और उत्तराखंड वासी……

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “दिल्ली में शराब पर सरकार ने लगाया स्पेशल कोरोना टैक्स, अब इतनी महंगी मिल रही बोतल…”
Comments are closed.
बसे बुराई जासु तन, ताहि को सन्मान. भलो भलो कहि छाड़िए खोटे ग्रह जप दान. कुछ ऐसे लक्षण हमारे समाज में पनप चुके हैं. शराब के लिए दिल्ली में दिखने वाला संघर्ष देश की चिंता रखने वालों को हतप्रभ कर रहा हैं. जब दिल्ली निवासी ज्ञान में इतने शून्य हो चुके हैं तो देश के उन हिस्सों का क्या हाल हो रहा होगा . जहाँ शिक्षा और शिक्षित व्यक्ति नहीं के बराबर है. वर्तमान में हिंसाएं, लूट पाट और अन्य गलत काम नशे के कारण होते दिखते हैं. अकेले पुलिस इन्हें रोकने में कैसे समर्थ हो सकती है पुलिस को तो पढ़े लिखे और सभ्य नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता होती है. जिन शहर वासियों पर आशा रखी है उनके हाल कल सबने देखे.दिल्ली शहर तो शराबियों का घर बन चुका है.