शाबासः एशियन गेम्स में भारत ने पहला गोल्ड, चीन में लहराया तिरंगा

खबर शेयर करें -

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांग्जो में किया जा रहा है। जहां भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल शूटिंग इवेंट में जीता है। भारतीय मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम ने चीन में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम, जिसमें रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ चीन के एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। 

भारतीय शूटर्स ने व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 1893.7 का स्कोर किया, जो पिछले महीने बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 0.4 अंक अधिक है। चीन ने इसी साल 19 अगस्त को बाकू वर्ल्ड  चैंपियनशिप में 1893.3 अंक के साथ रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान खो दिया। शूटिंग में भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स के पहले दिन शूटिंग में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता था। वहीं भारत के नाम अब कुल 7 मेडल हो गए हैं। जिसमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन कांस्य पदक है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments