जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे

चम्पावत- बढ़ रहे कोरोना को देख DM चम्पावत के निर्देश, ऐसे रुकेगा कोरोना, करे यह काम

खबर शेयर करें -

चम्पावत – त्यौहारी सीजन के बाद से कोरोना वायरस का खतरा अधिक बढ़ रहा है, इसलिए इस खतरे को न्यून करने के लिए हमें साथ मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। यह बात जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डे ने जिला सभागार में नवगठित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने व्यापार मण्डल के पधाधिकारियों से कहा कि बाजारों में त्यौहारी सीजन में अधिक भीड़-भाड़ होने के चलते वायरस अब अधिक फैल रहा है, इसलिए सभी दुकानदारों को भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही दुकानदारी करने हेतु प्रेरित करें, तभी हम वायरस को फैलने से रोक सकते है।

यह भी पढ़ें👉 नैनीताल- DM बंसल ने किया ऐसा सराहनीय काम, छात्राओं का मीलो का पैदल सफर हो गया आसान

उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने में व्यापार मण्डल की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, सेनिटाइजर रखने, 06 गज की दूरी पर पर लाल घेरे बनाने, प्रतिदिन दुकानों को सेनिटाइज करने, दुकानों में आवश्यक रूप से थर्मल स्कैनर रखने, मास्क का प्रयोग करने के साथ ही जो लोग दुकानों में बिना मास्क के आते है उन्हें सामान न दें और मास्क के लिए जागरूक करें तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण करने का प्रयास करें। लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने हेतु दुकानों के बाहर क्या करें-क्या न करें तथा मास्क नही ंतो सामान नहीं के पोस्टर, स्टीकर, बैनर लगाने का सुझाव दिया तथा सभी को आरोग्य सेतू एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु जागरूक करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  धारचूला में काली नदी में गिरा एक वाहन,एक महिला की मौत व दो अन्य वाहन सवार लापता

यह भी पढ़ें👉 BREAKING NEWS- देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य में यहां खुलेंगी 4 नई चाय की फैक्ट्रियां, यहां होगा चाय विकास बोर्ड का नया मुख्यालय

उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है लोग मास्क का प्रयोग सही तरीके से नहीं कर रहे है इसलिए लोगों को मास्क का प्रयोग सही तरिके से करने तथा लोगों को कोविड के संबंध में अपने व्यवहार को बदलने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें। उन्होंने व्यापार मण्डल से समय-समय पर दुकानदारों, उनके वहां काम करने वाले कामगारों से टैस्टिंग करवाने हेतु जागरूक करने को कहा। जब सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभायेंगे तभी हम वायरस को फैलने से रोक सकते है। उन्होंने कोविड के नियमों का पालन करने वाले दुकानदारों, लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही पुरस्कृत करने से भी लोग जागरूक होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सब्जी वाले, टैक्सि वाले, दुकान वाले आदि रोस्टर के अनुसार अपनी कोरोना जांच निरन्तर कराये जिससे लोग भी जागरूक होंगे और जांच कराने हेतु प्रेरित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

यह भी पढ़ें👉 नैनीताल-(बड़ी खबर) विख्यात शेरवुड कॉलेज विवाद में आया नया दिलचस्प मोड़


बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस को रोकने हेतु हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्य को जिम्मेदारी से नहीं कर रहें तो उनकी सूचना दें। उन्होंने सुझाव दिया कि दुकानदारों को प्रेरित करें कि जो व्यक्ति बिना मास्क के दुकानों में आते है उन्हें मास्क दें, जिससे वह व्यक्ति अच्छा महसूस करेंगे और बार-बार आपके दुकान में आयेगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अपने दुकान के आगे पारदर्शी पन्नी भी लगा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहां निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर बच्चे को पीटने का आरोप

यह भी पढ़ें👉 GOOD NEWS- इस रेल गाड़ी का संचालन एक माह के लिए और बढ़ा


व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु हमारे द्वारा पोस्टर, बैनर छपायें जा रहे है और लोगों के घर-घर जाकर कोविड के फैलने से रोकने हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। हमारे द्वारा जो लोग बाहर से फैरी करने के लिए जनपद में आ रहे उनको चिन्हित भी किया जा रहा है। क्यूंकि इनके द्वारा भी संक्रमण का खतरा बढ़ने की सम्भावना है।


यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- पहाड़ के इस किसान पर टूटा दुखों का पहाड़, गौशाला में आग लगने से 9 पालतू जानवर जिंदा जले

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments