रामनगर-अब दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच यहा होगी, रोडवेज ने दिखाई सख्ती

खबर शेयर करें -

रामनगर- प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। नैनीताल जिले में हर दो कोरोना के नये मरीजों का आंकड़ा सौ से पार हो रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन अब दिल्ली से आने वाली बसों के यात्रियों की स्टेशन पर ही कोरोना की जांच कराई जाएगी। आदेश जारी कर किया गया है कि यात्रियों को सीधे स्टेशन पर ही उतारा जाये। बीच रास्‍ते में उन्‍हें उतारने के लिए कंडक्‍टर नहीं बस राकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) मतदान दिवस यानी कल आवश्यक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं

रामनगर में पिछले माह मार्च में करीब 200 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अपै्रल में अभी तक 13 दिन के भीतर ही 81 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली से आने वाले लोगों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जांची जा रही है। इसके अलावा रिपोर्ट नहीं जाने वाले लोगों की बार्डर पर एंटीजन रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। अब तक 12 पर्यटक भी पॉजिटिव आ चुके हैं।

जिसके बाद प्रशासन सख्त हो गया। रामनगर में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए प्रशासन अब रोडवेज स्टेशन में दिल्ली से आने वाले पर्यटकों की जांच करेगा। कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया कि रोडवेज बस में दिल्ली से आने वाले पर्यटकों को सीधे स्टेशन में ही उतारा जाएगा। नगर में जगह-जगह रास्तों में किसी भी यात्री को नहीं उतारा जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों के स्तर से रोडवेज के बस चालकों को निर्देशित किया जा रहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments