लालकुआं विधानसभा से प्रमोद कलौनी ने ठोकी विधायकी चुनाव की दावेदारी 🇮🇳
लालकुआं (नैनीताल): समाजसेवा से राजनीति तक की लंबी यात्रा तय करने वाले प्रमोद चंद्र कलौनी ने 2027 में होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। संजय नगर नंबर 2 बिंदुखत्ता निवासी कलौनी को क्षेत्र में एक जुझारू, ईमानदार और जमीनी नेता के रूप में जाना जाता है।
सैनिक परिवार से मिली देशभक्ति की सीख 🇮🇳
सैनिक परिवार में जन्मे प्रमोद कलौनी के पिता स्व. पुरुषोत्तम कलौनी 8 कुमाऊं रेजीमेंट से सेवानिवृत्त सैनिक रहे, जबकि बड़े भाई चंद्रशेखर कलौनी ने 6 कुमाऊं रेजीमेंट में सेवा दी। परिवार की यही देशभक्ति आगे भी कायम है — बड़ा बेटा भारतीय वायुसेना में कार्यरत है और छोटा बेटा बैंकिंग क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है।
शिक्षा और समाजसेवा से शुरुआत 🌞
वर्ष 1983 में विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद, प्रमोद कलौनी ने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा। 1988 में उन्होंने कॉन्वेंट स्कूल संजय नगर बिंदुखत्ता में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर समाज सेवा की शुरुआत की।
राजनीतिक और सामाजिक सफर 🇮🇳
प्रमोद कलौनी ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज और संगठन को समर्पित किया है।
1986 में क्षेत्रीय भूमिहीन संगठन समिति के अध्यक्ष बने।
1990 में केंद्रीय भूमिहीन संगठन समिति के सदस्य रहे।
1999 में निर्विरोध डायरेक्टर नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं बने।
2001 में उपाध्यक्ष आदर्श इंटर कॉलेज, और 2002 में पुनः दुग्ध संघ के डायरेक्टर चुने गए।
2008 में महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,
2010 में संगठन मंत्री भूमिहीन संघर्ष समिति,
2011 में प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल,
2012 में चुनाव प्रभारी ब्लॉक बिंदुखत्ता,
2018 में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता,
2023 में संरक्षक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,
और वर्तमान में उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के पद पर कार्यरत हैं।
जनसेवा ही राजनीति का उद्देश्य 🇮🇳
प्रमोद कलौनी का कहना है कि “राजनीति मेरे लिए सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है।” वे वर्षों से भूमिहीनों, किसानों और युवाओं की आवाज़ को बुलंद करते आए हैं।
प्रमोद कलौनी के समर्थकों का कहना है कि उनकी सादगी, ईमानदारी और क्षेत्र के प्रति समर्पण उन्हें 2027 के चुनाव में एक मजबूत और जनप्रिय उम्मीदवार बनाता है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें