भारत का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बना जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जहाँ एक साथ 15 बीआईएस स्टूडेंट चैप्टर्स की स्थापना एवं उद्घाटन किया गया। यह अवसर न केवल मानकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, बल्कि छात्रों को गुणवत्ता और मानक के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
इस विशेष कार्यक्रम में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने की। बीआईएस देहरादून शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी तथा बीआईएस चेयर प्रोफेसर डॉ. एस.बी. सिंह की विशिष्ट उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
इस अवसर पर बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी जी द्वारा विश्वविद्यालय को इस सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इन चैप्टर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विचारों का आदान-प्रदान, सेमिनार एवं कॉन्क्लेव्स में भागीदारी, तथा बीआईएस में इंटर्नशिप की संभावनाएँ प्राप्त होंगी। साथ ही छात्रों को मानकीकरण से जुड़े परियोजनाओं में भागीदारी, कुशल नेतृत्व एवं नवाचार कौशल के विकास, और उद्योग-जगत से संवाद जैसे महत्वपूर्ण अवसर भी प्राप्त होंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें