उत्तराखण्ड-बाहर OYO का पोस्टर, अंदर चल रहा था सैक्स रैकेट, तीन लड़के 4 लड़कियां…….
काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला उधम सिंह नगर बसंती आर्य ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रामनगर रोड पर एक बिल्डिंग में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से 3 युवकों को गिरफ्तार कर 4 युवतियों के उनके चंगुल से आजाद करवा दिया। शुक्रवार रात्रि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जिला उधम सिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली काशीपुर की पुलिस टीम के साथ रामनगर रोड पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंचे, जिसके बाहर ओयो का छोटा पोस्टर चिपका था।
उक्त निर्माणाधीन बिल्डिंग का गेट खटखटाने पर अन्दर से एक व्यक्ति ने आकर गेट खोला जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर सीढ़ियों पर ऊपर की ओर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गये युवक का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम आदिल 21 वर्ष पुत्र मौहम्मद शकील निवासी ग्राम करोला, मीनानगर, थाना मझोला जिला मुरादाबाद बताया और बोला कि यहां पर धन्धा चलता है,
अभी भी अन्दर 4-5 लोग आये हैं। जिसे बाद पुलिस टीम ने बन्द कमरों को खुलवाया तो देखा कि एक युवती तख्त के ऊपर बिछे गद्दे पर मुंह छिपाये बैठी है। उसने बताया कि व कोलकाता की रहने वाली है और 24 साल की है। वहीं दरवाजा खोलने वाले युवक ने अपना नाम सलमान 21 पुत्र अय्यूब निवासी लालवाला, भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया। दूसरे कमरे में भी एक युवती बैठी थी तथा एक युवक बाथरूम में छिपा बैठा था।
युवती ने बताया कि वह 22 साल की है और लखनऊ की रहने वाली है। तीसरे कमरे में एक युवती बैड पर बैठी थी उसने बताया कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है। कमरों की तलाशी लेने पर सिगरेट व कंडोम पैकेट तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री, 2 मोबाइल और 1890 रुपये बरामद हुए। पकड़े गये युवकों ने बताया कि हमें यहां खालिद हुसैन पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम नहटौर, बहेड़ी, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश ने धन्धा कराने के लिए रखा है। वहीं, तीनों युवतियों ने बताया कि उन्हें राजेश उर्फ राजू ने मसाज पार्लर में काम करने के लिए कल बुलाया था।
वहीं चौथी युवती ने बताया कि मेरी एक छोटी बच्ची है, मैं गरीब हूँ जिस कारण मैं और मेरे पति आदिल को यहां काम के लिये होटल मालिक खालिद हुसैन ने रखा है। पकड़े गये युवकों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7 व बीएनएस की धारा 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा चारों युवतियों को सुरक्षा में लिया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
