हल्द्वानी : डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने आधार केद्रों का निरीक्षण कर दिए यह निर्देश…
डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी में संचालित आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्रों के निरीक्षण हेतु एक विशेष निरीक्षण अभियान किया गया।
आधार केन्द्रों पर अधिक भीड़ एवं आमजन को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न आधार केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक तहसील आधार केन्द्र में पहुँच रहे हैं, जबकि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में अन्य कई आधार केन्द्र भी संचालित हैं।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी द्वारा इंडसइंड बैंक (दुर्गा सिटी सेंटर) आधार केन्द्र, डाकघर आधार केन्द्र तथा तहसील आधार केन्द्र का निरीक्षण किया गया। यह तथ्य संज्ञान में आया कि अन्य अधिकांश आधार केन्द्रों पर प्रतिदिन लगभग 30–40 आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जबकि तहसील आधार केन्द्र पर प्रतिदिन 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिसके कारण अत्यधिक भीड़ एवं लंबी कतारें लग रही हैं।
उक्त स्थिति के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी, हल्द्वानी द्वारा तहसीलदार, हल्द्वानी को निर्देशित किया गया है कि तहसील परिसर में हल्द्वानी तहसील में संचालित सभी आधार केन्द्रों की सूची प्रमुख रूप से प्रदर्शित की जाए, ताकि अधिक भीड़ होने की स्थिति में नागरिक अन्य नजदीकी आधार केन्द्रों पर जाकर आधार अद्यतन/नामांकन की सुविधा प्राप्त कर सकें।
साथ ही, अन्य सभी आधार केन्द्रों को भी अपने-अपने परिसरों में आधार केन्द्र के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार (सूचना पट्ट/साइनबोर्ड आदि) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आमजन को अपने निकटतम आधार केन्द्र की जानकारी प्राप्त हो सके और आवेदनों का संतुलित वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
हल्द्वानी तहसील में संचालित आधार केन्द्रों की सूची
बंधन बैंक, हल्द्वानी
तहसील परिसर, हल्द्वानी (दो केन्द्र)
डाकघर, काठगोदाम
प्रधान डाकघर, हल्द्वानी (दो केन्द्र)
इंडसइंड बैंक, दुर्गा सिटी सेंटर
सुन्दरपुर रैक्वाल, पो० दौलतपुर, गौला पार
बाल विकास ब्लॉक कार्यालय, हल्द्वानी (शहरी)
बाल विकास ब्लॉक कार्यालय, हल्द्वानी (ग्रामीण)
डाकघर, भोटियापड़ाव, हल्द्वानी
केनरा बैंक, हल्द्वानी
सभी संबंधित एजेंसियों को भीड़ प्रबंधन, सूचना प्रसार तथा आधार केन्द्रों के सुचारु संचालन के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में भी आधार केन्द्रों की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को निर्बाध एवं सुविधाजनक आधार सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: यहां दो मंजिला मकान में लगी आग ढाई माह के बच्ची जिंदा जली
देहरादून :(बड़ी खबर) आज से 134 पदों पर होगी भर्ती
देहरादून:(बड़ी खबर) 12 वी तक के छात्रों को निःशुल्क मिलेगी कॉपी, आदेश जारी
देहरादून:(बड़ी खबर) पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदानों कोहरे का अलर्ट
लालकुआं : बिंदुखत्ता में गढ़कुंमु महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
हल्द्वानी :(बधाई) रि लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला हुवे सम्मानित
उत्तराखंड: एसएसपी पौड़ी ने किए ट्रांसफर, तेजतर्रार कुलदीप सिंह बने कोतवाल श्रीनगर, 22 तबादले
हल्द्वानी : इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) संडे को भी एक्शन मोड में सिटी मजिस्ट्रेट, इन इलाकों में छापेमारी
उत्तराखंड: विधायक-सांसद से मुलाकात कर एक माह में समाधान, नहीं तो होगा जन आंदोलन 
