इंडियन आइडल सीजन 12

इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप राजन ने गाया यह पहाड़ी गीत, झूम उठा उत्तराखंड

खबर शेयर करें -

इंडियन आइडल सीजन 12 में धूम मचा रहे उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने आज देश के सिंगिंग स्टार बनने के सबसे बड़े प्लेटफार्म पर पहाड़ी गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले इंडियन आईडल सिंगिंग शो में उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन ने गीत की शुरुआत में पहाड़ी गीत ‘दैणा होया खोली का गणेशा हो’ ‘दैणा होया पंचनामा देवा हो’ गीत गाकर जजों और ऑडियंस को न सिर्फ अपनी आवाज की जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उत्तराखंड वासियों को भी गर्व का अहसास कराया।

यह भी पढ़ें👉 इंडियन आइडल पर धमाल मचा रहे चंपावत के पवनदीप, ऐसे जीता जजों का दिल

पवनदीप चंपावत जिले के सुरेश राजन के बेटे हैं। वे चंडीगढ़ के रॉक बैंड समूह से जुड़े है। पवनदीप अपनी जादुई आवाज व सुरों से बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स को लुभा चुके है। वह कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी एलबम आदि में भी प्लेबैक सिंगिंग भी करते हैं। इस बार उन्होंने अपनी गायिकी का जलवा इंडियन ऑयडल सीजन 12 में दिखाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी-दुल्हा-दुल्हन की पहली पसंद बने लोकगायक इंदर के गीत, पढिय़े कैसे धमाल मचा रहा अब ये नया गीत

पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला था। उसके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। पवनदीप फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी समेत अभिनेता गोविंदा, बॉबी देओल सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। अब वह इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को प्रभावित कर रहे है। उत्तराखंड के लोग उन्हें इंडियन आइडल विजेता के रूप में देख रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, पहाड़ों में खतरा बढ़ा

यह भी पढ़ें👉 चौखुटिया- इस महान लोक गायक की 24 वी पुण्यतिथि आज, कभी इनके गीतों में झूमता था पहाड़, जो आज भी है अमर

उत्तराखंड की शान पवनदीप राजन को ऐसे करें वोट

उत्तराखंड की पहचान बन चुके पवनदीप राजन ने अपनी सुरीली आवाज के बल पर इंडियन आइडल के टॉप 14 में जगह बना ली है अब पवनदीप को आपके और हमारे सहयोग की जरूरत है क्योंकि इंडियन आइडल में पवनदीप राजन को आगे बढ़ाने के लिए वोट की आवश्यकता है पवनदीप द्वारा अपने फेसबुक पेज पर भी कैसे उनको वोट करें इसका वीडियो शेयर किया है इसके अलावा पवनदीप को वोट करने के लिए सोनी लिव एप डाउनलोड कर एक व्यक्ति उसमें 50 वोट कर सकता है। तो अपने पहाड़ के स्टार को इंडियन आईडल बनाने के लिए पवनदीप राजन को अवश्य वोट करें..

यह भी पढ़ें 👉  शहीद जवान की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी, जानिए कौन है ये वीर नारी!

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- वेडिंग सीजन में लोक गायक इंदर आर्य का आया यह धमाकेदार गीत, ‘तेरो लहंगा’ के बाद मचा रहा है धमाल

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

2 thoughts on “इंडियन आइडल के मंच पर पवनदीप राजन ने गाया यह पहाड़ी गीत, झूम उठा उत्तराखंड

Comments are closed.