उत्तराखण्ड में नैनीताल के राजभवन का 123 वां जन्मदिन आज सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाया गया । इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने केक का आनंद उठाया ।नैनीताल में वर्ष 1897 से शुरू होकर 27 अप्रैल 1900 में बनकर तैयार हुए राजभवन का आज जन्मदिन है । गौथिक डिजाइन से बनाए गएऐतिहासिक राजभवन का आज 123 वां जन्मदिन है । इंग्लैंड के बर्किंघम पैलेस की तर्ज पर बनाए गए राजभवन को आज भी राज्यपाल और वी.वी.आई.पी.लोगों के ठहरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
देहरादून- प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र “जान भी जहान भी” पर काम कर रहे हैं हम – CM रावत


राजभवन के एक हिस्से को छोड़कर, बांकी हिस्से को पर्यटकों के दर्शनार्थ खोला जाता है । राजभवन चारों तरफ से सुरक्षित वनों से घिरा हुआ है और यहां हर प्रकार के वन्यजीव देखने को मिलते हैं । नशे के खिलाफ लड़ने वाले ‘मिशन मेरा पहाड़’ के सदस्यों ने नैनीताल प्रेमियों के साथ मिलकर आज फ्लैट्स मैदान में केक काटा और राजभवन को हैप्पी बर्थडे कहा । सदस्यों ने इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा और वहां मौजूद सबसे छोटी बच्ची और सबसे वृद्ध महिला के हाथों केक काटकर आम लोगों के बीच बांटा । नैनीताल के लोग 18 नवंबर को इसी प्रकार केक काटकर नैनीताल का जन्मदिन भी मनाते हैं और सभी को शुभकामनाएं देते हैं ।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें