नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल के निर्देश पर कृषि ऋण सहकारी समिति गबन मामले में हुई FIR

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल /भवाली: थाना अध्यक्ष महोदय थाना भवाली महोदय बहुउददेशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि० गरमपानी में समिति कर्मचारी एवं मिनी बैंक प्रभारी पटल श्री आनन्द सिंह पनौरा पुत्र श्री गंगा सिंह पनौरा ग्राम धनियाकोट मल्ला कोट द्वारा अपने पटल में रहते हुए ग्रामीण बचत केन्द्र गरमपानी में सदस्यों की जमा धनराशि में वित्तीय अमिताएँ की गयी जिसका वचत केन्द्र के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 17/12/2025 को जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम स्थल महिला सभागार छडा खैरना में श्रीमान जिला अधिकारी महोदय के समक्ष शिकायत दर्ज की गयी जिला अधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित कर्मचारी के खिलाफ तत्काल प्रथम प्रारभिक सूचना दर्ज करने के निदेर्श दिये गये अतः श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय से अनुरोध है कि उक्त प्राथमिक सूचना दर्ज करने की कृपा करें। हस्ताक्षर अपठित गोपाल सिंह रौतेला पुत्र तारा सिंह रौ निवास हरतपा पो० रातीघाट नैनीताल 9837024226 मोहर सचिव बहु० प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि० गरमपानी वि०ख०- बेतालघाट (नैनीताल) R/lodge FIR हस्ताक्षर अपठित। नोट – उक्त प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता सचिव, बहु० प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि० गरमपानी वि०ख०-बेतालघाट नैनीताल श्री गोपाल सिंह रौतेला के अतिरिक्त आज दिनांक 18/12/2025 को उक्त मामले से सम्बन्धित अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी महोदय नैनीताल को प्रेषित किये गये प्रार्थना पत्रों की प्रमाणित प्रति क्रमशः 1 श्री हीरा सिंह पुत्र स्व० श्री फकीर सिंह 2- श्री देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री फकीर सिंह 3- पूरन सिंह पुत्र श्री फकीर सिंह 4- हरदयाल सिंह पुत्र श्री उमेद सिंह सलग्न कर प्रेषित किये गये है। प्रेषित प्रार्थना पत्रों में भी शिकायतकर्ताओ द्वारा उक्त मामले में वित्तीय अनियमितता किये जाने सम्बन्धी तथ्य अंकित किये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा: किच्छा चीनी मिल की पेराई आगामी 24 और 25 दिसंबर को बंद रहेगी

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें