जीवन इक अल्प सत्य है

खबर शेयर करें -

जीवन इक अल्प सत्य है,
अलंकार इस कविता का तत्व है,
मिथक सत्य है इस रचना में,
संधि समास विग्रह सर्व सत्व है,
भिन्न भिन्न प्रसंग है जिसमें ,
कोटी भ्रमित जटिल परिभाषा है,
उन्नति का उत्तुंग शिखर है,
छणिक प्रेम सा एवं व्यग्र निराशा है|
मात्रा रहित दोहा यह जीवन,
व्याकरण बिन छंद है तनमन,
छणिक मधुर आवेश है इसके
अविरल निर्मल अभिलाषा है
तृप्ति की संज्ञा है जीवन,
उम्मीदो का सर्वनाम है हर छन,
आशाओ की शीत लहर है,
इच्छाओ की गर्म हवा है|
पवनो का आवेग है जीवन,
वट वृक्ष सा ये जड़त्व है,
जीवन इक अल्प सत्य है,
अलंकार इस कविता का तत्व है||

                            
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें