लालकुआं- ‘आप’ की दस्तक से बेचैन कांग्रेस और भाजपा के नेता, यहां खुला कार्यालय

खबर शेयर करें -

लालकुआं- आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा सभी 70 सीटों में चुनाव लड़े जाने का ऐलान करने के बाद एकाएक उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है अब तक बारी बारी से सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस और भाजपा में आम आदमी पार्टी के ऐलान मात्र से ही सियासी हलचल साफ देखी जा रही है ऐसे में आम आदमी पार्टी राज्य के सभी 70 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर एक्टिव हो गई है।

नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी तेजी के साथ अपना सदस्यता अभियान चला रही है यही नहीं पिछले डेढ़ 2 महीनों में आम आदमी पार्टी ने अपने 85 बूथों का गठन भी कर लिया है और लालकुआं में नये हाट बाजार के पास विधानसभा कार्यालय भी खोला गया है। लालकुआ विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और लालकुआं विधानसभा के प्रभारी दीपक पांडे को पार्टी संगठन और नए सदस्य जोड़ने की अहम जिम्मेदारी दी गई है।

हल्द्वानी- स्वास्थ्य विभाग नहीं संभल रहा तो गद्दी छोड़कर जाए मुख्यमंत्री : इंदिरा हृदयेश

आम आदमी पार्टी की एकाएक सक्रियता इस बात से भी देखी जा सकती है कि आम आदमी पार्टी के नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक पांडे के 37 वें जन्मदिन के अवसर पर न सिर्फ आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया बल्कि विधानसभा में 37 जगह केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग बंद, अब इस रूट से हो रही आवाजाही

नैनीताल- मां नंदा देवी महोत्सव की पंच आरती का विशेष महत्व, भक्त ऐसे कर रहे मां के दर्शन

आम आदमी पार्टी के नेता दीपक पांडे ने खबर पहाड़ से बातचीत पर बताया कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले राज्य में आम आदमी पार्टी यहां की समस्याओं को छोटे छोटे स्तर पर समाधान करेगी जैसा दिल्ली में लोगों को व्यवस्थाएं पहुंचाकर किया गया है अभी राज्य की सभी विधानसभाओं के मेनिफेस्टो तैयार किए जा रहे हैं और एक राज्य का मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है इसके अलावा लालकुआं विधानसभा में विधानसभा वार पार्टी का घोषणा पत्र बनाने और तेजी के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता की जा रही है और कांग्रेस और भाजपा के सत्ता से बारी-बारी से त्रस्त हो चुके आम जनमानस आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित है लिहाज रोजाना बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता हो रही है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की दस्तक ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को न सिर्फ बेचैन किया है बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मुकाबले को भी आम आदमी पार्टी के दस्तक ने रोमांचक बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : राज्य में 31 अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड- हर 2 दिन में एक हजार का आंकड़ा पार कर रहा है कोरोना, जानिए क्यों है सतर्क रहने की जरूरत

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें