10th में हल्द्वानी के कार्तिकेय जोशी ने 96% अंक हासिल कर बनाया मक़ाम
हल्द्वानी, गैस गोदाम रोड, प्रेमपुर लोषज्ञानी चौराहा हल्दुपोखरा नायक निवासी कार्तिकेय जोशी के पिता के. जोशी और माता सोनू जोशी को अपने बेटे पर बेहद गर्व है कि उन्होंने वही कर दिखाया जिसका उन्हें अरमान था कार्तिकय ने 10th में आर्यन बिरला स्कूल में पढ़ाई करते हुए 96% अंक हासिल किए हैं कार्तिकेय पढ़ाई करने के साथ-साथ भविष्य में एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहता है कार्तिकेय की इस कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी की लहर है उनके माता-पिता के मोबाइल पर लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं और घर पर जाकर लोग मुबारकबाद पेश कर रहे हैं
कार्तिकेय के पिता के जोशी एक व्यापारी हैं और मां सोनू जोशी एक ग्रहणी है परिवार का साथ मिलता है तभी बच्चे कुछ कर पाते हैं जो की कार्तिकय को भी मिला
कार्तिकेय ने अपनी पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने अध्यापकों को दिया कार्तिकेय का कहना है ,मेरे माता-पिता के आशीर्वाद से मैं यह सब कर पाया।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें