Dehradun News- प्रदेश में सरकारी स्कूलों में एडमिशन को लेकर निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की ओर से शिक्षा सत्र 2021 और 22 के लिए अगले महीने से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अगर स्कूल ना खुले तो ऑनलाइन दाखिले किए जाएं।
निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण स्कूल नहीं खुल पाए हैं जिस वजह से स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया भी बेहद धीमी हो गई है अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं तो अगले महीने से स्कूल खुलने की संभावनाएं हैं ऐसे में फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी चाहिए साथ में स्कूल क्षेत्र के आसपास बस्तियों में बच्चों को एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करें और कोविड-19 के दौर में अन्य प्रदेशों से नौकरी छोड़ कर घर आ गए प्रवासियों के बच्चों को भी दाखिला करवाएं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें