नैनीताल- ई-लोक अदालत में इन वादों का हुआ निस्तारण, जानिए विस्तार से..

खबर शेयर करें -

नैनीताल- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष एवं जिला जज राजीव खुल्बे की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल व बाह्य न्यायालय हल्द्वानी व रामनगर में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। ई-लोक अदालत में कुल 152 मामले तय किये गये जिसमें 12938402 रूपये की समझौता राशि रही। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजीव कुमार खुल्बे तथा ई-लोक अदालत बेंच अधिवक्ता श्री प्रदीप परगाई द्वारा विद्युत अधिनियम के 01 एक वाद एवं मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 08 वादो का निस्तारण कर कुल मुब0 5874279 की समझौता धनराशि वसूल की गयी तथा मिसलीनियस सिविल के 04 वादो का निस्तारण किया गया।

उत्तराखंड- अब पहाड़ी ब्रांड़ों की मार्केटिंग करेगी सरकार, ऐसे मिलेगा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा


ब्रजेन्द्र सिंह परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बेच अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह बोरा द्वारा 6 पारिवारिक वादो का निस्तारण किया गया। मुकेश कुमार आर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल एवं लोक अदालत बेंच अधिवक्ता सुभाष चन्द्र जोशी द्वारा एनआई एक्ट के 01 वाद का निस्तारण कर मुव0 23566 रूपये समझौता राशि वसूल की गयी एवं क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 14 वादो का निस्तारण कर मुव0 532890 रूपये की समझौता धनराशि वसूल की व प्रिलिटीगेशन के 12 मामलों का निस्तारण कर मुव0 518101 रूपये बैंक को दिलाये गये। अरविन्द कुमार प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय हल्द्वानी एवं लोक अदालत बैंच अधिवक्ता धर्मेन्दª कुमार द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 01 वाद, एमएसीटी के 03 वाद का निस्तारण कर मुब0 994000 समझौता धनराशि वसूल की गयी एवं एससीसी के 01 वाद का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक ओर गौला का सर्वे, दूसरी तरफ बड़े आंदोलन की चेतवनी
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका हो गई निलंबित

बागेश्वर- आज बागेश्वर में आये कोरोना के इतने मामले

पंकज तोमर परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता कु0 योग्यता बिष्ट द्वारा 07 पारिवारिक वादो का निस्तारण किया गया। श्रीमती पायल सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं लोक अदालत बैंच अधिवक्ता मुकेश थुवाल द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 15 एवं एनआई एक्ट के 09 वादो का निस्तारण किया तथा प्रीलिटीगेशन के 14 मामलों का निस्तारण कर मुब0 114500 रूपये बैंक को दिलाये गये।

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्राइवेट अस्पतालों की इस हरकत पर DM सख्त नाराज, इन अधिकारियों की रिपोर्ट तलब

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - चार धाम यात्रा को लेकर आज एक के बाद एक कई आदेश हुए जारी


सुश्री शमा परवीन न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं लोक अदालत बैंच अधिवक्ता श्री ललित कुमार द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 08 एवं एनआई एक्ट के 14 वादो का निस्तारण कर मुब0 3489632 रूपये की समझौता धनराशि वसूल की गयी।

राजेश कुमार सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय रामनगर एवं लोक अदालत बैंच अधिवक्ता दीनू नेगी द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 19 वादो एवं एनआई एक्ट के 07 वादो का निस्तारण कर मुब0 1370000 रूपये की समझौता धनराशि वसूल की गयी तथा प्रीलिटिगेशन के 01 मामले का निस्तारण कर मुब0 40000 रूपये बैंक को दिलाये गये।

BREAKING NEWS- अब ये भाजपा विधायक कोरोना संक्रमित हुए, सोशल मीडिया में कहीं यह बात

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments