हल्द्वानी- हर कोई नम आंखों से दे रहा आयरन लेडी को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

Haldwani News- नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश (indra hardyesh) का पार्थिव शरीर देर रात हल्द्वानी स्थित उनके आवास संकलन पहुंचा, उनके शव के पहुंचते ही कई कार्यकर्ताओं के आंसू छलक पड़े, तो वहीं आसपास का माहौल पूरी तरीके से गमगीन हो गया,सुबह के समय नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था और दोपहर 3:30 बजे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश उत्तराखंड सदन दिल्ली से लेकर हल्द्वानी पहुंचे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कारोबारी की पत्नी की नेपाल हिंसा में मौत,उपद्रवियों ने होटल में लगाई थी आग

वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को आखिरी बार देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और सभी लोग नम आंखों से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की, हम आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तीरथ सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम दिग्गज नेता आएंगे।

उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस पार्टी के कार्यालय स्वराज आश्रम में ले जाया जाएगा, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता उनको अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रानीबाग चित्रशिला घाट लेकर जाया जाएगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट, जागेश्वर विधायक गोविन्द कुंजवाल, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, मेयर जोगेन्द्र रौतेला पहुचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें