हल्द्वानी : प्रेमी संग हल्द्वानी आई किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

प्रेमी संग हल्द्वानी आई किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की रहने वाली एक किशोरी की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है, वहीं परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां जनता के बीच सीएम का व्यापक दौरा

रामपुर के अशोकपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव का ही युवक करीब दो महीने पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ हल्द्वानी ले आया था। यहां युवक ने किशोरी को तीन पानी क्षेत्र स्थित अपने मामा के घर में रखा था। इस संबंध में परिजनों ने रामपुर पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन किशोरी ने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, आप भी हो जाएं सावधान!

बुधवार को युवक ने किशोरी के परिवार को फोन कर जानकारी दी कि उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया है और उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर परिजन हल्द्वानी पहुंचे तो पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया था और युवक व उसके परिजनों से पूछताछ कर ली गई थी।

किशोरी के पिता ने मेडिकल चौकी पुलिस से मौखिक रूप से शिकायत कर युवक पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : नगर आयुक्त परितोष वर्मा चार्ज लेते ही एक्शन मोड में

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में लिखित तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें