हल्द्वानी- शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा जानवरों का आतंक है। ताजा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव का है जहां एक आवारा सांड महिला को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया सांड का हमला देख लोगों ने किसी तरह से महिला को उससे बचा कर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है। वही सांड के हमले के बाद से परिजनों में आक्रोश है।
परिजनों के मुताबिक 35 वर्षीय दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास से गुजर रही थी। इस दौरान सांड उस पर हमला बोल दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। महिला के 4 बच्चे हैं। पूरे मामले में मेडिकल पुलिस महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें