हल्द्वानी- (अच्छी खबर) STH से 7 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

खबर शेयर करें -

CORONA UPDATE -कोरोना संक्रंमित मरीजों केे स्वस्थ होने का सिंलसिला जारी है, इसी क्रम में आज रविवार 14 जून को 7 कोरोना संक्रंमित मरीजों को स्वस्थ होने पर व 08 सन्दिग्ध रोगी जिनको कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के उपरांत डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया। 07 कोरोना संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर सात दिन के होम क्वारंटीन की सलाह दी गई।

उत्तराखंड- कॉर्बेट पार्क में 88 दिन बाद पर्यटकों की एंट्री, इन नियमो का रखा जा रहा ध्यान

डिस्चार्ज होने वालेा में बागेश्वर जिले के 03, अल्मोड़ा जिले के 01, पिथौरागढ़ जिले के 01, पौड़ी गढ़वाल जिले के 01, तथा नैनीताल जिले के 01 मरीज शामिल है, जिनकी उम्र 10 से 54 वर्ष के मध्य है। इन कोरोना संक्रमित रोगियों में से एक रोगी उम्र 54 वर्ष जिला अल्मोड़ा से दिनांक 31.05.2020 को अत्यधिक गंभीर अवस्था मे रेफर होकर आया था उस समय उसको सांस लेने में अत्यधिक परेशानी थी। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल आई0सी0सी0यू0 में भर्ती किया जिसको हाई फ्लो ऑक्सीजन में रखा गया ,और डॉक्टरों नें लगातार उसकी निगरानी व मरीज का उपचार करने में कोई भी कमी नही की जिसके परिणाम स्वरूप आज वो रोगी भी स्वस्थ होकर डिसचार्ज हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - वोटर कार्ड के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों से हो सकता है मतदान

CORONA UPDATE- (अभी-अभी) 31 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1816

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - रानीखेत के बिंता गांव निवासी दिपेश कैड़ा बने IAS, गांव में हर जगह जश्न ही जश्न

कोरोना संक्रमित के उक्त मरीजों को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद नई दिल्ली व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 08 मई 2020 की नयी गाईडलाइन्स के अनुसार आज रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। रोगियों द्वारा डाक्टरों व नर्सो का आभार जताया।
मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा0 सी0पी0 भैसोड़ा ने कहा कि पूर्व में एसटीएच में कोरोना संक्रंमित 207 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।ं वर्तमान में चिकित्सालय में अब 10 कोरोना पाॅजीटिव रोगी भर्तीे है। अभी तकं कुल 214 पाॅजीटिव रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैै। डा0 भैसोड़ा ने कहा कि चिकित्सालय में कोरोना के संदिग्ध रोगी भी जाॅच व ईलाज के लिए भर्ती हो रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां बाघ ने उतारा ग्रामीण को मौत घाट, मचा हड़कंप

बॉलीवुड से बड़ी खबर- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

ऐसे संदिग्ध रोगियों को कोरोना जाॅच निगेटिव आने के उपरांत होम क्वारंटीन की सलाह देते हुए डिस्चार्ज किया जा रहा है। आज 08 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन रोगियों को भी डिस्चार्ज किया गया। डा0 भैसोड़ा ने आशा जताई कि चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की बेहतर सेवाओं से 10 रोगी भी शीघ्र स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिये जायेंगे। डिस्चार्ज के समय चिकित्सा अधीक्षक डा0 अरूण जोशी, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा0 परमजीत सिंह, डा0 यतेंद्र सिंह, स्टाफ नर्सेंज बार्ड बाॅय आदि मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments