हल्द्वानी में जिला पंचायत बैठक… विकास और स्वास्थ्य पर बड़ा ऐलान
हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न क्षेत्र प्रमुख, सदस्य और विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 की विकास योजनाओं, क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की भी अपील की।
बैठक में निराश्रित पशुओं से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले की गौशालाओं में 3100 गोवंश हैं और नए गौशालाओं के निर्माण के लिए भूमि चयन और डीपीआर तैयार की जा रही है। साथ ही, ग्राम गौसेवक योजना के तहत 31 ग्राम गौसेवक कार्यरत हैं, जिन्हें 400 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं।
सदस्यों ने पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, जैसे अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और 108 एम्बुलेंस की अनुपस्थिति की शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा प्रत्येक माह कैम्प लगाकर ये सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाएँ।
बैठक में जंगली जानवरों द्वारा फसल और जान-माल के नुकसान, सड़क, पेयजल, कूड़ा निस्तारण, सिंचाई और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपाध्यक्ष देवकी देवी, ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली, मंजू नेगी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार सहित अन्य सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: जिला पंचायत बैठक, विकास और स्वास्थ्य पर बड़ा ऐलान
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी जमीन जांच के बीच हुई गोलीबारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष का भाई समेत दो घायल
बैंक हड़ताल से उत्तराखंड में करीब आठ हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित
उत्तराखंड: यहाँ चाय की दुकान में गैस सिलिंडर फटने से हुआ धमाका
उत्तराखंड: यहाँ टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखे
उत्तराखंड: होली पर्व से पहले ‘बरसत रंग फुहार’ का हुआ विमोचन
देहरादून :(बड़ी खबर) साढ़े नौ लाख परिवारों को इस माह से मिलेगा पांच किलो गेहूं
उत्तराखंड: पांच फीट बर्फ और 16 डिग्री तापमान, केदारनाथ में जवानों ने बहाल किया संपर्क मार्ग
उत्तराखंड: कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 
