हल्द्वानी- मेहनत पर भरोसा और मन में कुछ नया करने का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के दीपक बोरा ने। जिन्होंने सोमेश्वर क्षेत्र में अपने दम पर स्वरोजगार को पंख लगा दिये। आज उनके काम की क्षेत्र में खूब वाहवाही हो रही है। सोमेश्वर तहसील के ग्राम चनौदा निवासी दीपक बोरा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए पहाड़ी तिमुल, मशरूम, लहसुन, आम के आचार का हाथ आजमाने की ठानी। इससे पहले दीपक पिछले छह साल पहाड़ी नूण (सिलबट्टे में पीसा नमक) बेच रहे है। इस काम में जब उन्हें सफलता मिली तो उन्होंने आचार बनाने की योजना तैयारी की। आज सोमेश्वर से लेकर दिल्ली तक उनके आचार की जबरदस्त मांग है।
नैनीताल- DM सविन बंसल का होनहार बेटियों के लिए है यह प्लान, अब न करें कैरियर की चिंता
दीपक बोरा बताते है कि 12वीं तक पढ़ाई के बाद उन्होंने आईटीआई की, लेकिन कही नौकरी न मिलने से उन्होंने खुद का रोजगार करने की ठानी। फिर क्या था उन्होंने पहाड़ी नूण लोगों तक पहुंचाने का बीणा उठाया। पहाड़ के नमक की मिठास से उनके काम में पंख लगा दिया। उनके नमक की खास बात यह है कि नमक को पैकेट के साथ-साथ मटके में भी पैक कर लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने मटके के अंदर पहाड़ी नमक ही नहीं बल्कि मटके को भी पहाड़ी संस्कृति के जोड़ा। मटके के बाहर उन्होंने ऐपण निकालने शुरू किये फिर उसे अंदर नमक की पैकिंग की, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आज उनके नमक की क्षेत्र के अलावा दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में डिमांड बढ़ी है।

दीपक ने बताया कि इसी काम को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने आम, पहाड़ी तिमुल, लहसुन, कटहल और मशरूम का आचार तैयार करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्हेें आर्थिक मदद की जरूरत थी। लेकिन किसी भी बैंक से उन्हें लोन नहीं मिल पाया। बैंकों ने कोई न कोई बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया। फिर उन्होंने अपने किसी दोस्त के मदद से मशरूम का बीज मंगाया। अपने घर पर ही मशरूम का उत्पादन शुरू कर दिया। लॉकडाउन में उन्होंने घर पर आचार बनाने का काम शुरू किया। इसमें उन्होंने तीन लोगों को रोजगार दिया जिसमें दो महिलाएं और एक युवक शामिल है। उनके आचार बनाने की योजना पटरी पर दौड़ पड़ी।

BREAKING NEWS- राज्य में आज 658 मामले, 12 की मौत, आंकड़ा 26 हजार पार
अब उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है। दीपक अपने खर्चे पर गांव-गांव जाकर लोगों से स्वरोजगार अपनाने की बात कह रहे है। अभी तक 10 युवाओं ने उनके संपर्क में आकर क्षेत्र में मशरूम का उत्पादन शुरू कर दिया है। वह युवाओं को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग भी दे रहे है। उनका कहना है कि पहाड़ के अधिक से अधिक युवा अपना रोजगार करें। वह चाहते है युवा पहाड़ से पलायन कर शहरों में 8 से 10 हजार की नौकरी न करें बल्कि खुद का स्वरोजगार करें। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि वह युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वरोजगार लोन देने में उनकी सहायता करें। जिससे क्षेत्र में मशरूम के साथ-साथ अन्य चीजों का उत्पादन भी शुरू हो सकें। पहाड़ के हर युवा को रोजगार मिल सकें। आज दीपक ने अपने काम से पूरे सोमेश्वर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “हल्द्वानी-दीपक की मेहनत लाई रंग, लोग हुए पहाड़ी नूण और तिमले के आचार के मुरीद”
Comments are closed.



उत्तराखंड: डंपर ने मारी रेलवे लाइन को टक्कर, घंटों थमी पैसेंजर ट्रेन
उत्तराखंड: यहाँ पुलिस ने कैंटर से 44 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फुट ओवर ब्रिज का किया उद्धाटन
उत्तराखंड: हजारों किसानों को मिलेगा Kisan Credit Card और पशुधन योजनाओं का लाभ
उत्तराखंड मे यहाँ बोरे में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप
उत्तराखंड: पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने छात्रों को डिग्री और मेडल किए प्रदान
उत्तराखंड: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन बने दून सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट
नैनीताल : यहां टेम्पो ट्रैवलर एक्सीडेंट, 2 की मौत, एक लापता 15 घायल
हल्द्वानी : कॉलटैक्स के पास नहर में गिरा व्यक्ति,पुलिस और जल पुलिस की तलाश जारी
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू

तिमले का रायता भी बहुत स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्य वर्धक है, श्रीदीपक बोरा जु का संपर्क नंबर उपलब्ध हो सके तो इस क्षेत्र में सहभागिता से अधिक व्यापक स्तर पर इससे कई क्षेत्रीय बेरोजगार लाभान्वित होंगे। हम कुछ लोग भी फल संरक्षण एवं तरुंण, गेठी जैसी और्गेनिक दुर्लभ पहाड़ी उत्पादनों से जुड़े हुए है, ऐस्याली प्रजाति की एवं मीठे जल वाली मछलियों का अचार भी उत्पादन प्रक्रिया में जुटे हैं।