हल्द्वानी- (बड़ी खबर) कहीं ट्यूशन फीस तो कहीं कंप्यूटर फीस ,कहीं ट्रांसपोर्ट फीस तो कहीं ई केयर फीस की शिकायत, आज इन स्कूलों के खिलाफ हुई जांच

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर निजी स्कूलों द्वारा फीस सम्बन्धित शिकायतों की जांच शिक्षा अधिकारियों द्वारा मंगलवार को भी की गई। मंगलवार को 04 जांच केन्द्र निमोनिक सीनियर सेकेन्डरी स्कूल,दून पब्लिक स्कूल, इंस्परेशन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में क्षेत्र के 20 निजी विद्यालयों के फीस सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच एवं सम्बन्धित विद्यालयों के अभिभावको की शिकायतों का संकलन किया गया। जांच टीमों को विभिन्न स्कूलों मे ट्यूशन फीस मे वृद्वि सम्बन्धी शिकायतें 06, ट्यूशन फीस छूट व माफ करनेे के सम्बन्ध मे 13 व टंªान्सपोर्ट फीस,कम्प्यूटर फीस, ई-केयर फीस व टीसी फीस सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हुई।


निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस के सम्बन्ध में अभिभावकों व अन्य द्वारा की गई शिकायतोें को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा विकास खण्ड हल्द्वानी के निजी स्कूलोें की फीस सम्बन्धी जांच कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये गये थे। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने अधिक तथा जबरन फीस लेने की शिकायत की जांच हेतु शिक्षा अधिकारियोें की चार टीमों द्वारा जांच की गई।

BREAKING NEWS- राज्य में आज 658 मामले, 12 की मौत, आंकड़ा 26 हजार पार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत तीन महिलाएं गभीर


मुख्य शिक्षा अधिकारी KK गुप्ता द्वारा शिक्षा अधिकारियों की गठित टीम ने सोमवार को दीप्ति पब्लिक स्कूल, आर्यमान बिक्रम बिरला स्कूल, क्वींस पब्लिक स्कूल, गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल व मंगलवार को द्वितीय दिवस निमोनिक सीनियर सेकेन्डरी स्कूल,दून पब्लिक स्कूल, इंस्परेशन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल व एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मंे जांच केन्द्र बनाकर क्षेत्र के निजी/पब्लिक स्कूल सीबीएससी मान्यता प्राप्त 40 विद्यालयों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार

BREAKING NEWS- राज्य में आज 658 मामले, 12 की मौत, आंकड़ा 26 हजार पार


खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा सभी 4 जांच केन्द्रों के साथ समन्वय करते हुये प्रत्येेक केन्द्र का निरीक्षण किया गया। हरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूलों द्वारा जांच टीम द्वारा मांगी गई सूचनाओं को उपलब्ध कराया गया। उन्होेंने बताया कि सूचना व अभिलेखों का सत्यापन के उपरान्त संकलित कर जांच रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। उन्होने बताया कि जांच टीमों द्वारा निर्धारित 40 निजी स्कूलों की जांच की गई व अभिभावकों व अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई शिकायतों को संकलित किया गया। उन्होने कहा कि जिन अभिभावकों या व्यक्तियों द्वारा लिखित शिकायत दी गई हैं, शिकायतों/ अभिलेखोें का विभाग द्वारा पूरी जांच एवं परीक्षण के उपरान्त शिकायत कर्ता को कार्यवाही से लिखित रूत मे अवगत कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- आग का गोला बना ट्रक, VIDEO

उधम सिंह नगर- कोरोना से सम्बंधित कोई हो समस्या तो इस नम्बर पर करें कॉल :DM


जांच टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी भाष्करानन्द पाण्डे,अमित कुमार चंद,चक्षुपति अवस्थी,कलेश्वरी मेहता, मधुसूदन मिश्र, किशन चन्द्र लोहनी, सुरेन्द्र सिह रौतेला, बलवन्त सिह मनराल,जेपीएन सिह, बंशीधर अंडोला, प्रयाग सिह रावत, मनोज कुमार उप्रेती थे।

उत्तराखंड- फर्जी कंपनी खोलकर 28 करोड़ की धोखाधड़ी, गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments