हल्द्वानी- (बड़ी खबर) गांव में क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश, प्रधानों को भी मिलेगा इतना बजट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि जनपद में विभिन्न ग्राम सभाओं मे देश के अनेक राज्यांे व जनपदों से प्रवासियों के आगमन के दृष्टिगत जनपद मे आने वाले व्यक्तियों की कोविड-19 के परिपेक्ष मे निगरानी किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। उन्होने कहा है कि ऐसे समस्त ग्रामों में जहां पर प्रवासियों का आगमन हुआ वहां पर अनिवार्य रूप से शासकीय कार्मिकों ग्राम सभा में अवस्थित सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाओं की तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि शासकीस कर्मी का यह दायित्व होगा कि वह लगातार कोरेन्टाइन मे रह रहे व्यक्तियों हेतु समस्त व्यवस्थाये सुनिश्चित करेंगे तथा लगातार अनुश्रवण करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड ने तीन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी अपलोड की

देहरादून- होम क्वॉरेंटाइन किये गए लोग अगर बाहर घूमते दिखे तो इन नंबरों पर करें कॉल


जिलाधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित ग्राम सभा में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत शासनादेश मे वर्णित व्यवस्था के अनुसार सम्बन्धित ग्राम सभा मे समस्त व्यवस्थायें करने के लिए सम्बन्धित ग्राम प्रधान को 10 हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा है कि प्रत्येक ग्राम सभा में जहां प्रवासियों का आगमन हुआ है मे यदि प्रवासियों को विद्यालय मे कोरेन्टाइन किया जाना है तो चयनित विद्यालय में सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाओं की तत्काल तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा यदि प्रवासियों कांे पंचायत घरों मे कोरेन्टाइन किया जाना है तो चयनित पंचायत घर में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की तैनाती जिला पंचायती राज अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत तीन महिलाएं गभीर

CORONA UPDATE- (अभी-अभी) उधम सिंह नगर में दो और कोरोनावायरस पॉजिटिव, संख्या 90,

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी निर्देश दिये है कि प्रत्येक ग्राम सभा जहां प्रवासियों का आगमन हुआ है में होम कोरेन्टाइन व अन्य कोरेन्टाइन केन्द्र की व्यवस्था एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधानों की सूचना प्राप्त करने उपरान्त सत्यापित सूचना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - नदी में नहाने आए हुड़दंगियों ने जंगल में लगा दी आग, सड़क किनारे खड़ी बाइक स्वाहा

ऋषिकेश- प्रशासन और पुलिस की बड़ी चूक आई सामने,62 प्रवासियों को लेकर बिना परमिशन पहुंच गया ट्रक

जिलाधिकारी बंसल ने कहा है कि शिक्षा, पंचायती राज तथा ग्रामविकास के जो भी कर्मचारी तैनात किये जा रहे है वे सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम सभा क्षेत्र मे आने वाले सभी व्यक्तियो को कोरेन्टाइन करने तथा व्यवस्थायें सुनिश्चित करने मे पूर्ण सहयोग करेंगे तथा टीम भावना से कार्य करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा।

गोवा और हैदराबाद से प्रवासियों को लेकर आएगी कोविड-19 स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

4 Comments
Inline Feedbacks
View all comments