हल्द्वानी : प्लाट चौड़ाई 26 फुट, लेकिन 36 फुट में कमर्शियल निर्माण, जांच के आदेश
हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार को जनसुनवाई आयोजित की। जनसुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनसुनवाई में तरनजीत कौर, निवासी गोविंदपुरा, हल्द्वानी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2022 में सुलभ खंडेलवाल से रौसिला हैडाखान में फ्लैट्स खरीदे थे। फ्लैट्स के सभी आंतरिक कार्यों के साथ-साथ, फ्लैट्स के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने का एग्रीमेंट किया गया था। फ्लैट्स की रजिस्ट्री वर्ष 2023 में हो चुकी है और सम्पूर्ण भुगतान भी किया जा चुका है।
विक्रेता सुलभ खंडेलवाल ने बताया कि विद्युत लाइन की शिफ्टिंग एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी और विद्युत विभाग को भुगतान वह स्वयं करेंगे। यदि फ्लैट्स के आंतरिक कार्य पूरे नहीं किए गए तो एग्रीमेंट के अनुसार परिसर में स्थित दुकान की रजिस्ट्री 15 दिनों के भीतर तरनजीत कौर के नाम की जाएगी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
विमल कुमार, निवासी पीपलसाना, रामनगर ने शिकायत की कि गुलजारपुर एवं लोअर कोसी बीट क्षेत्र में कुछ लोग शीशम, सागौन आदि पेड़ों की अवैध कटाई कर रहे हैं। इस पर आयुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी को जांच के निर्देश दिए और कहा कि जो भी व्यक्ति इस कृत्य में लिप्त पाया जाए, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मदन गोपाल अग्रवाल, निवासी हल्द्वानी ने बताया कि हरीपुर सूखा, नीलकंठ हॉस्पिटल के पास स्थित उनके कमर्शियल फ्लैट के बगल के प्लॉट की अधिकृत चौड़ाई 26 फीट है, लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा 36 फीट में कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है, जो अवैध है। इस पर आयुक्त ने संबंधित प्राधिकरण क्षेत्र के अभियंता को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि निर्माण प्राधिकरण की स्वीकृति के अनुरूप नहीं पाया जाता, तो चालानी कार्रवाई के साथ वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में फिर बदले पुलिस अधिकारी
देहरादून :(बड़ी खबर) 3 नवंबर इन स्कूलों में छुट्टी
उत्तराखंड: रजत जयंती पर सरकार की नीतियों पर बरसे विधायक सुमित हृदयेश
25 साल का सफर पूरा, अब नया लक्ष्य 2050…जानिए धामी सरकार का विकसित उत्तराखंड विजन!
आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर बांटा दुख
नैनीताल: हाईकोर्ट ने पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट
उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामला मे तीन गिरफ्तार !
दिल्ली में अनिल बलूनी के घर इगास पर्व, अमित शाह हुए शामिल
उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर
