हल्द्वानी :(बड़ी खबर) MNA की ताबड़तोड़ कार्यवाही, राष्ट्रीय खेलों के चलते कोई समझौता नहीं

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : 29 वे राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी इन दिनों अलग ही रंग में रंगता हुआ दिखाई दे रहा है। शहर को सजाया जा रहा है। जगह-जगह राष्ट्रीय खेलों के होर्डिंग, बैनर्स और आउटलेट लगे हुए हैं। शहर में राष्ट्रीय खेलों का शानदार माहौल बन रहा है। इस बीच नगर निगम प्रशासन भी शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है इसके अलावा शहर में अवैध पार्किंग ना हो, शहर में सुंदरता बनी रहे। इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह लगातार शहर भ्रमण करते हुए कार्रवाई कर रही है। इसी तरह आज कई स्थानों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर ऋचा सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले निकले पति-पत्नी, क्षेत्र में शोक की लहर

उन्होंने बताया कि आज नगर निगम की टीम द्वारा परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के साथ वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क, रेलवे स्टेशन के पास कॉल टैक्स चौराहे तक अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 28 चालान और 12 वाहनों को सीज किया गया । इसके साथ ही फुटपाथ और सड़क पर रखे गए बोर्ड और सामानों को जप्त किया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें