हल्द्वानी- आयुक्त कुमांऊ मण्डल दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल में कार्यदायी संस्था एनएच द्वारा की जा रही कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि के एई एमबी थापा को निर्देश दिये कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक पुल हरहाल में चालू कर दिया जाए।
साथ ही पुल मे 24×7 घंटे कार्य किया जाए। इसके लिए उन्होनेे मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह को निर्देश दिये कि सोमवार की रात्रि 12 बजे कलसिया पुल का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। उन्होने एई को निर्देशित किया कि कार्य समय से पूर्ण हो सके इसके लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाये जांए।
निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, एई लोनिवि एमबी थापा,पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भण्डारी उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “हल्द्वानी- (बड़ी खबर) काठगोदाम कलसिया पुल को लेकर बड़ी अपडेट”
Comments are closed.
बहुत देर से जागे, पिछले हफ्ते 7 बजे दो गाव से काठगोदाम रात 9.50 की ट्रेन नहीं पकड़ पाये l इनके बस की बात नहीं chatang bhar पुल बनाने में कितना नुकसान किया, कितनी घूसखोरी हुई???
oh