हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बार फिर कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार सुबह से अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, उनमें से कई के पास कोई मान्यता नहीं थी। इसके अलावा, कुछ मदरसों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज की गई थीं, जैसे कि बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि। कुछ मदरसे तो मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे, जो कि नियमों के प्रतिकूल पाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। वहीं, मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा गया है, जिससे अब तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
बता दें कि धामी सरकार अब तक प्रदेशभर में 140 से ज्यादा अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर चुकी है। साथ ही, 560 से अधिक ऐसी मजारों को भी हटाया गया है जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। इसके अलावा, सरकार अब तक लगभग 6000 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में सफल रही है। धामी सरकार की यह सख्ती साफ संकेत देती है कि राज्य में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो,कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई,एसडीएम परितोष वर्मा,एसडीएम राहुल शाह,एसडीएम रेखा कोहली,नगर आयुक्त ऋचा सिंह थाना प्रभारी नीरज भाकुनी,तहसीलदार सचिन कुमार,मनीषा बिष्ट समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
