हल्द्वानी :(बड़ी खबर) यहां हत्या की खबर से मची सनसनी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Haldwani: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौजाजाली इलाके में देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गौजाजाली निवासी एक युवक ने किसी विवाद के चलते एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात के समय की है, जब आरोपी अनिल ने राजपुरा निवासी तरुण रावत पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: हाईकोर्ट ने पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोप में आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी अंदरूनी रंजिश या विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर बांटा दुख

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भयभीत हैं। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें