करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार, 2 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
हल्द्वानी। करवाचौथ की खरीददारी के दौरान महिलाओं के बीच भीड़ का फायदा उठाकर पर्स चोरी करने वाली बुआ-भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने मात्र 2 घंटे में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कोतवाली हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
घटना का विवरण:
वादिनी सुशीला आर्या निवासी जवाहर ज्योति दमुवांढूंगा ने पुलिस को तहरीर दी कि करवाचौथ की खरीददारी के दौरान साहुकारा लाइन बाजार मंगलपड़ाव के बाहर उनके हाथ से दो महिलाओं ने पर्स चोरी कर लिया। मामले में थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 340/2025 धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तेज़ी से हुई कार्रवाई:
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव जोशी ने पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह की सहायता से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं दिखाई दीं, जिन्हें कुछ ही देर बाद सिंधी चौक, हल्द्वानी क्षेत्र से पकड़ा गया।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान मिथलेश (24 वर्ष) पत्नी सुरेन्द्र निवासी पूनापुर, बरेली (उ.प्र.) और मीना पत्नी रामकिशोर निवासी ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर (मूल निवासी चौखण्डी, बरेली) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किया गया पर्स, ₹3000 नकद, आधार कार्ड, रिज्यूम और एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ।
दोनों बुआ-भतीजी निकलीं:
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे त्यौहारों के समय महिलाओं की भीड़भाड़ वाले बाजारों में चोरी की वारदातें करती हैं। पहले किसी महिला को बातचीत या धक्का-मुक्की में उलझाकर ध्यान भटकाती हैं, फिर उसका पर्स या गहने चोरी कर लेती हैं।
पुलिस ने बढ़ाई धाराएँ:
पुलिस ने मामले में धारा 317(2), 3(5) भा.दं.सं. जोड़ते हुए दोनों अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम:
उ.नि. गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव
का. 866 नापु भूपाल सिंह
का. 65 नापु संतोष बिष्ट
म.का. 93 नापु राधारानी



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें