लालकुआं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में 18 वें दीक्षांत समारोह के दौरान एमबीबीएस में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेडिकल छात्रा अदिति चंद्रा को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। लालकुआं निवासी अदिति की इस कामयाबी पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 41 मेधावी मेडिकल विद्यार्थियों, जिनमें 23 छात्राओं और 18 छात्रों को पदक प्रदान किए।एमबीबीएस की मेधावी छात्रा अदिति चंद्रा ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अदिति चंद्रा लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य एवं जूनियर हाईस्कूल खेड़ा रुद्रपुर में अध्यापिका के पद पर कार्यरत मीना आर्या की पुत्री है, तथा बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही अदिति लालकुआं क्षेत्र में अध्ययनरत होते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई में अब्बल रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन के दौरान अदिति चंद्रा द्वारा जो उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से उक्त छात्रा से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें