Haldwani News- हल्द्वानी के सबसे व्यस्त मुखानी चौराहे पर देर शाम सड़क किनारे खड़ी आग का गोला बन गयी। कार धू-धू कर जलने लगी गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति ने तत्काल उतरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कर पीलीभीत का रहने वाला शरद वर्मा हल्द्वानी आया था जहां वह मुखानी चौराहे के पास से गुजर था इस दौरान कार में अचानक आग लगते ही उसने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। तत्काल उसने कार से उतरकर अपनी जान बचाई, गनीमत रही कि आग आसपास दुकान तक नहीं पहुंची। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुखानी पुलिस ने ट्रैफिक को रोक कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है की ए सी चलाते ही कार से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें